पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा कल, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को लेकर अभ्यर्थियों को आ रही है ऐसी दिक्कत

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों और संस्थानों में शनिवार से सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की जानी है। लेकिन गुरुवार को देर शाम तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2022 12:24 PM IST

लखनऊ: यूपी में पॉलीटेक्निक कॉलेजों और संस्थानों में कल से पेपर होने है, लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में छात्रों को दिक्कत आ रही है।  राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक में होने वाली सम सेमेस्टर की परीक्षा 25 जून से शुरू होनी है,लेकिन सर्वर खराब होने की वजह से एडमिट कार्ड अपलोड ही नहीं हो पा रहे है।

पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं 25 जून से 15 जुलाई तक
पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं 25 जून से 15 जुलाई तक होंगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद 25 जून से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की प्रवेश परीक्षा 27 से 30 जून तक है। दोनों परीक्षाओं में परिषद के कर्मचारी की ड्यूटी लगती है। ऐसे में दोनों परीक्षाएं एक साथ होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि पहले यही प्रवेश परीक्षा छह जून से होनी थी फिर इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

Latest Videos

एजेंसी से विवाद के चलते परीक्षा शिड्यूल में बदलाव
दरअसल इस ऑनलाइन परीक्षा को कराने के लिए एजेंसी के साथ हुए विवाद के चलते परीक्षा शिड्यूल को बदला जा रहा है। अब दोबारा टेंडर कर नई एजेंसी चयनित कर ली गई है। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि सोमवार को नया कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

पहले 6 से 12 जून तक होनी थी प्रवेश परीक्षा
पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए छात्रों के गत वर्ष से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन कम होने के चलते पहले अंतिम तिथि को 17 अप्रैल से 30 अप्रैल फिर पांच मई तक बढ़ाया गया। बावजूद इसके कुल 2,67,139 आवेदन ही प्राप्त हुए। जबकि गत वर्ष 3,02,066 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रदेश में  पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 2,28,527 सीटें हैं। परिणामस्वरूप 6 से 12 जून तक होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई।

यूपी के तीन कांग्रेस नेता बाहर से जाएंगे राज्यसभा, प्रमोद तिवारी सहित सूची में इन दो नेताओं का नाम

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट