भविष्य निधि घोटाला: सचिव ऊर्जा और एमडी पावर कॉरपोरेशन की खुली पोल, रातों-रात हुआ ट्रांसफर

Published : Nov 05, 2019, 12:46 PM IST
भविष्य निधि घोटाला: सचिव ऊर्जा और एमडी पावर कॉरपोरेशन की खुली पोल, रातों-रात हुआ ट्रांसफर

सार

यू.पी. में भविष्य निधि घोटाले से हड़कंप। योगी सरकार ने रातों-रात ऊर्जा सचिव, एमडी पावर कॉरपोरेशन का किया ट्रांसफर।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने सचिव ऊर्जा और उप्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू को सोमवार देर रात उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर वरिष्ठ अधिकारी एम देवराज को कमान सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों की भविष्य निधि के करीब 2600 करोड़ रुपए का अनियमित तरीके से, एक निजी संस्था डीएचएफएल में निवेश किए जाने के खुलासे के बाद यह कदम शासन ने उठाया है।

विपक्ष ने हाईकोर्ट से जांच कराने की मांग की

इस घोटाले के खुलासे के बाद से ही विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं और उर्जा मंत्री को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा विधायक राम गोविंद चौधरी ने बलिया में बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि में हुए 2600 करोड़ के घोटाले के मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और विभाग के प्रमुख सचिव को बर्खास्त कर जेल भेजने और घोटाले की हाई कोर्ट में जांच मांग की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर