
प्रयागराज: करोड़ों लोगों के बीच नाम को कमाना आसान काम नहीं होता। इसके लिए कई बार वर्षों की तपस्या करनी पड़ती है। हालांकि संगमनगरी निवासी युवा अभिनेता सौरभ वर्मा अपने एक न और उस चैट के वायरल होने के बाद रातों-रात स्टार बन गए हैं। सौरभ की ओर से एक परफ्यूम कंपनी द्वारा ऑफर किए गए विज्ञापन को करने से मना कर दिया गया था। दरअसल इस विज्ञापन में अश्लीलता को बढ़ावा दिए जाने की बात थी। जिस आशंका के चलते उन्होंने इस विज्ञापन को करने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह इंटरनेट मीडिया पर फेमस हो गए हैं।
चैट हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
सौरभ वर्मा बीते 5 सालों से मुंबई में हैं। उनके द्वारा कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करके संगमनगरी का नाम रौशन किया गया है। बीते दिनों एक परफ्यूम कंपनी की ओऱ से उन्हें एक ऐड ऑफर किया गया। इस बातचीत का चैट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस चैट में उनके द्वारा ऐड करने से मना कर दिया गया है। दरअसल सौरभ का मानना था कि यह विज्ञापन महिलाओं के लिए अपमानजनक है। जिसके चलते ही उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। हालांकि बाद में कंपनी के द्वारा यह ऐड किसी और कलाकार से करवाया गया।
सभी कर रहे सौरभ के निर्णय की सराहना
कंपनी के विज्ञापन पर बीते दिनों सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से रोक लगा दी गई थी। इसके बाद अब सौरभ के उस चैट का स्क्रीनशॉट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। यह चैट उनके मित्र अब्बास मिर्जा के द्वारा वायरल किया गया है। सौरभ पांच साल से मुंबई में रहे हैं। सौरभ का कहना है कि कलाकार ही नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है कि वह अश्लीलता को किसी भी दशा में बढ़ावा न दे। उन्होंने इस बारे में वही फैसला लिया जो उनके मन ने कहा। उनके इस निर्णय को पिता की ओर से भी खूब सराहा जा रहा है। इसी के साथ चैट के सामने आने के बाद लोग भी उनके इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं।
सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।