प्रयागराज: कूड़े में पड़ी नवजात को नोंच रही थी चीटियां, तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान

प्रयागराज में रविवार सुबह एक नवजात कूड़े के ढेर में पड़ी मिली। जिसके बाद लोगों ने बच्ची को पास के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। बच्ची की मां का पता नहीं चल सका है। सोमवार को इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।

प्रयागराज: समाज बेटियों को लक्ष्मी का स्वरुप मानता है। बेटी के जन्म पर लक्ष्मी के आने का संकेत माना जाता है। माना जाता है कि बच्चे मां के सबसे करीब होते हैं। नौ महीने अपने गर्भ में बच्चे को पालने वाली मां अपनी जान से भी ज्यादा अपने बच्चे को प्यार करती है। वहीं एक ऐसी मां की क्रूरता सामने आई है। जिसे सुनकर आपको विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। बताया जा रहा है कि फाफामऊ के सेक्टर बी शांतिपुरम इलाके में एक अनजान शख्स एक मासूम नवजात को कूड़े के ढेर में फेंक कर चला गया। 

कूड़े के ढेर में नवजात को फेंका
इस दौरान बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब एक शख्स ने पास जाकर देखा तो कूड़े के ढेर में नवजात पड़ी दिखी। यह देखने के बाद उसने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर लोग मौके पर एकत्र हो गए। हालांकि इलाज के बाद भी बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। बच्ची की जान चीटियों ने ली। कूड़े के आसपास बड़ी संख्या में चीटियां मौजूद थी। चीटियों ने नवजात के शरीर पर इतने जख्म कर दिए कि उसे डॉक्टर भी नहीं बचा पाए। बच्ची की मां का पता नही चल सका है कि आखिर क्यों उसने मासूम को मरने के लिए छोड़ दिया। 

Latest Videos

इलाज के दौरान हुई मासूम की मौत
घटना की जानकारी मिलने पर कर्नलगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरुकर दी। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर गांव के राजू पासी ने बच्ची को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया था। बच्ची की जान बचाने के लिए राजू की पत्नी ने उसे स्तनपान भी कराया था। मासूम को गोद लेने के लिए वहां पर लोगों का ताता लग गया। लेकिन जिम्मेदारों की ओर से बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपने का फैसला लिया गया। हालांकि बच्ची किसी के भी पास जा पाती उससे पहले ही उसने देर रात चिल्ड्रेन अस्पताल में आखिरी सांस ली।

प्रयागराज: दबंग छात्रों ने दुकानदारों को दौड़ा-दौड़कर खूब पीटा, एक कॉल करने पर लाठी-डंडे के साथ आए कई युवक

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi