यूपी चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमला

Published : Feb 03, 2022, 01:13 PM IST
यूपी चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमला

सार

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर नामांकन के दौरान हमले के मामला सामने आया है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गनीमत रही की हमलावर सिद्धार्थनाथ सिंह के पास तक नहीं पहुंच सका। 

प्रयागराज: यूपी चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। उन पर हुए इस हमले के बाद हड़कंप मच गया। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से ब्लेड बरामद हुई है।

आपको बता दें कि सिद्धार्थनाथ सिंह गुरुवार को नामांकन के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक युवक ने उन पर हमला कर दिया। जिस युवक ने हमला किया वह भाजपा का पुराना कार्यकर्ता बताया जा रहा है। 
लोगों की तत्परता से तत्काल हमलावर को पकड़ लिया गया। लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गनीमत यह रही कि आरोपी युवक सिद्धार्थनाथ सिंह के पास तक नहीं पहुंच सका। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की पड़ताल की जा रही है। 

ज्ञात हो कि सिद्धार्थनाथ सिंह भाजपा से इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी हैं। उन्होंने 2017 में भी यहीं से चुनाव जीता था। वह प्रदेश सरकार में प्रवक्ता भी हैं। गुरुवार को जब वह नामांकन के लिए जा रहे थे तभी हमले की यह घटना सामने आई। फिलहाल हमलावर पुलिस के कब्जे में है। 

सिराथू से नामांकन कर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने भरी हुंकार, कहा- सपा, बसपा और कांग्रेस का चरित्र एक जैसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल