फाफामऊ में पुलिस कर्मियों को इस मामले में किया गया निलंबित, जानिए क्या है पूरी घटना

प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के रूदापुर में गोली मारे जाने की घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. गोलीकांड में एक की मौत और दो लोगों के घायल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया है. नामजद चारों अभियुक्तों पर एसएसपी ने इनाम भी घोषित किया है।

प्रयागराज :संगम नगरी प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के रूदापुर में गोली मारे जाने की घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। गोलीकांड में एक की मौत हो गई है और दो लोगों के घायल हो गए है। नामजद चारों अभियुक्तों पर एसएसपी ने इनाम भी घोषित किया है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर ख़ुर्शीद समेत 4 नामजद अभियुक्तों पर 25-25 हज़ार का ईनाम घोषित किया है।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि जानकारी के अनुसार शनिवार को ज़मीनी विवाद में फाफामऊ के रुद्रापुर गांव में गोली मारने से एक की मौत हो गई थी। इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने और समय से कड़ी कार्रवाई ना करने के कारण पुलिस कर्मियों पर एक्शन लेते हुए उनको निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने एसआई संजय सिंह यादव और मंगला सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Latest Videos

आरोपियों के घर पर चला बुलडोज़र
हालांकि, फरार हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना अभियान तेज़ कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोज़र चलवा दिया गया है।

भट्ठा मालिक के बेटे की गोली मारकर की गई थी हत्या
भट्ठा मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे। मामला जमीन के झगड़े का था, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि गोलीकांड के बाद पुलिस अधिकारी सख्त दिखाई दिए हैं। इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही को देखते हुए वर्तमान थाना प्रभारी आशीष सिंह, पूर्व थाना प्रभारी अनिल वर्मा और 2 बीट आरक्षी व मुख्य आरक्षी के खिलाफ प्रारंभिक जांच और विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

शाहजहांपुर हाईवे पर आवारा पशु की वजह से हुआ हादसा, एक की मौत

पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी पर ईनाम घोषित, प्रयागराज के नैनी जेल से अस्पताल में कराया गया था भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!