प्रयागराज: पिकनिक मनाने जा रहे छात्रों से भरी बस पलटी, 2 की मौत औऱ कई घायल, CM योगी ने बोली ये बात

यूपी के जौनपुर से स्कूली छात्रों को पिकनिक पर लेकर प्रयागराज आ रही बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भीषड़ सड़क हादसा हो गया। बता दें कि जौनपुर से स्कूली छात्रों को पिकनिक पर लेकर प्रयागराज आ रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई। शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास छात्रों से भरी बस हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। इसके बाद घायल छात्रों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि जौनपुर के कांति देवी इंटर कॉलेज के स्टूडेंट प्राइवेट बस से प्रयागराज पिकनिक मनाने जा रहे थे। 

बस में सवार थे 60 बच्चे
इसी दौरान हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बच्चों से भरी बस पलट गई। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में 60 बच्चे सवार थे। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक अग्रवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य छात्र घायल हो गए हैं।

Latest Videos

मामले की हो रही जांच
पुलिस उपायुक्त अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं प्रयागराज सड़क हादसे में हुई जनहानि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। साथ ही सीएम ने मृतक छात्रों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि घायल बच्चों का समुचित इलाज किया जाए। साथ ही उन्होंने घायल छात्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि सीएम योगी ने डीएम और डीएम एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को यथाशीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने और युद्धस्तर पर बचाव कार्य किए जाने कि निर्देश दिए हैं।

ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मांगी कस्टडी रिमांड, कोर्ट ने 10 दिन की दी मंजूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts