बिजली विभाग के जेई ने विदाई समारोह में बार बाला संग जमकर लगाए ठुमके, अब सामने आया वीडियो

बिजली विभाग के जेई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में जेई बार बालाओं के साथ मजकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 

Gaurav Shukla | Published : May 9, 2022 8:59 AM IST / Updated: May 09 2022, 03:00 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में बिजली विभाग के जेई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां सुलेमसराय में अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह के ट्रांसफर के बाद विदाई पार्टी रखी गई थी। इसी पार्टी में बार बालाों के साथ जूनियर इंजीनियर आरपी रजक को नाचना महंगा पड़ गया। डांस का वीडियो आने के बाद विभाग की जांच हुई और उन्हें निलंबित कर दिया गया। 

4 मई को रखी गई थी पार्टी
आपको बता दें कि विद्युत नगरीय वितरण खंड बमरौली में तैनात रहे अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह का ट्रांसफर पिछले दिनों हुआ था। ट्रांसफर को लेकर ही बीते दिनों 4 मई को पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में बार बालाओं को भी बुलाया गया था। इस दौरान जब बार-बालाओं ने डांस शुरू किया तो आरपी रजक भी अपने कदमों को रोक न पाए। वह भी जमकर थिरकते हुए दिखाई पड़े। इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो में उन्हें जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है। 

Latest Videos

 

वीडियो आने के बाद हुए निलंबित 
विद्युत उपकेंद्र कानपुर रोड चौफटका पर तैनात अवर अभियंता आरपी रजक ने यहां जकर डांस किया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विभागीय जांच हुई और उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस डांस का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिजली विभाग की ओर से यह कार्रवाई होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर लोग इस डांस के वीडियो को जमकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। सोशल वीडिया पर वीडियो आने के बाद जेई आरपी रजक की जमकर आलोचना भी सुनने को मिल रही है। लोग इसको लेकर कई सवाल खड़े कर रहे है। 

मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य

पत्नी को भगा ले जाने वाले से बदमाश ने निकाली दुश्मनी, आगरा में पड़ोसी परिवार के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP