डॉक्टर का महंगा इलाज सुन मां ने धैर्य से किया काम, इस तरह से बेटे का हुआ फ्री में ऑपरेशन

यूपी की संगमनगरी प्रयागराज में एक महिला ने फेसबुक पर लोगों से सुझाव मांगा जिसके बाद वह अपने बेटे का इलाज फ्री में करवा पाई। डॉक्टरों के महंगे इलाज बताने के बाद मां ने धैर्य रखा और एक दिन अपने बेटे का ऑपरेशन फ्री में करवा सकी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2022 6:32 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में एक मां की जागरूकता से उसका बेटा आज ठीक हो गया। इतना ही नहीं बेटी की बचपन की परेशानी हमेशा के लिए ठीक हो गई। महिला की जागरूकता की वजह से वह अपने बेटे का ऑपरेशन फ्री में करवा पाई। दरअसल शहर के तेलियरगंज के अथर्व जो सिर्फ 11 महीने का है, उसका जन्म से ही दोनों पैर मुड़ा था। मासूम के घरवालों ने जब डॉक्टरों को दिखाया तो महंगा इलाज सुना दिया। जिसके बाद वह अपने घर वापस आ गए। डॉक्टर के मंहगे इलाज को सुनकर मां बैठी नहीं बल्कि ठान लिया कि वह बेटे का ऑपरेशन कराकर ही मानेगी।

फेसबुक पर लोगों से मांगे सुझाव 
बेटी की बिमारी के सुझाव के लिए महिला ने फेसबुक पर पोस्ट की। फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद लोगों से सुझाव मांगा। इस बात पर लोगों ने क्लब फुट के बारे में जानकारी दी। अथर्व की मां को किसी ने  बताया कि ऐसे ऑपरेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत फ्री में होता है। उसके बाद माता-पिता अगले दिन ही तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय पहुंचे। कुछ ही दिनों में वहां अथर्व का इलाज हो गया और अब वह दीवार के सहारे खुद खड़ा होकर सामान्य बच्चों की तरह चल लेता है।

Latest Videos

17 बच्चों की हुई सफल सर्जरी
इस मामले के बाद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की नोडल अधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2022 से जून तक आठ हजार दो सौ 22 बच्चों को चिन्हित किया गया था। इसमें से सात हजार पांच सौ 93 बच्चों के सामान्य बीमारियों का इलाज कराया गया। इनमें से 17 बच्चों की सफल सर्जरी की गई। उन्होंने आगे बताया कि हर गुरुवार को कॉल्विन और शनिवार को शहर के बेली अस्पताल में ओपीडी लगाकर ऑर्थोपेडिक सर्जन क्लब फुट से पीड़ित बच्चों को देखते हैं।

इस तरह से टीम करती है काम
वहीं दूसरी ओर मिराकल फीट फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रांत विश्वास ने बताया कि बच्चे दिव्यांगता का दंश ने झेलें। इसी वजह से नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहयोगी संस्था मिराकल क्लब फुट क्लीनिक चलाती है। इस क्लब की टीम स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को चिन्हित करती है। फिलहाल इस समय मंडलीय चिकित्सालय मोती लाल नेहरू में 64 और वहीं दूसरी ओर तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय जो कि बरेली में है, उसमें 63 क्लब फुट के बच्चों का इलाज चल रहा है।

लखनऊ: होटल लेवाना अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, रिटायर्ड अफसरों समेत 15 अन्य पर गिरी गाज

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?