प्रयागराज: बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज में आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिता ने गोली मारने की बात को स्वीकार किया और पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। शक होने पर पुलिस ने लड़की के पिता से पूछताछ की और सच का खुलासा कुछ घंटों में ही कर दिया।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में बीते दिन युवक युवती की हत्या का मामला सामने आया था। इसी का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर के यमुनापार इलाके के नैनी थाना क्षेत्र की हीरानंद नगर में अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या कर बेटी को भी गोली मारने वाले पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अस्पताल में घायल बेटी जिंदगी और मौत से लड़ रही है। हत्यारे पिता ने दोनों को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारने की बात को स्वीकर किया है।
 
पुलिस के छानबीन में कई तथ्य सामने आए हैं। बेटी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद ढाबा संचालक सुनील पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस ने कम समय में ही सच का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार बेटी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल घायल बेटी के हाथ में पकड़ा दी थी। इसके बाद खुद ही 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। शुरुआती जांच के आधार पर हत्यारे पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने युवक पर फायरिंग करने के बाद खुद को गोली मार ली है और लाश मौके पर पड़ी है। 

पिता ने दोनों को साथ देख खोया आपा
घटना की सूचना मिलने पर पीआरबी और पुलिस टीम ने पहुंचकर जायजा लिया। उसके बाद पुलिस ने घायल बेटी के पिता सुनील से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी बात कबूल करते हुए वारदात को अंजाम देने के बारे में बताया। गिरफ्तार पिता ने पुलिस को बताया कि लड़के और अपनी बेटी पर फायरिंग उसने ही की थी। उसने ही अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चार गोलियां मारी थी। आरोपी सुनील ने अपनी बेटी आयुषी और उसके प्रेमी अरुणव को सुबह छत पर बैठे देखा था। जिसके बाद उसने आपा खो दिया और लाइससेंसी पिस्टल से दो गिलोयां लड़के अरुणव को मारी तो वहीं दो गोलियां बेटी आयुषी को मार दी। मौके पर लड़के की मौत हो गई।

Latest Videos

दोनों की दोस्ती हुई थी इंस्टाग्राम में
ढाबा संचालक की बेटी आयुषी ने अपने बॉयफ्रेंड अरुणव एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम में हुई थी। लड़की मां के फोन से इंस्टाग्राम चलाती थी। घटना वाले दिन रात तीन बजे के बाद घर के मुख्य गेट में लगा ताला खोलकर प्रेमी अर्णव को भीतर बुलाया था। उसके बाद अंदर जाने के बाद उसने गेट के पास ही चप्पल उतार दी थी, ताकि किसी को आवाज सुनाई न दे। फिर दोनों साथ में छत पर गए, जहां प्रेमिका ने गेट की चाबी रख दी। इसके बाद प्रेमी  के लिए पानी लेने नीचे गई, लेकिन तब तक गर्मी के कारण उसके माता-पिता आगे वाले कमरे में आ गए थे। मां के टोकने पर बेटी पेट दर्द होने की बात कही और पानी की बोतल लेकर छत पर जाने लगी। उधर पिता दूसरे दरवाजे से गेट की तरफ गया तो बेटी को सीढ़ी पर चढ़ते देख लिया। उसके पिता ने अपनी बेटी का पीछा किया और देखा तो उसने आपा खो दिया। 

पिस्टल का लाइसेंस होगा निरस्त
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अरुणव के पेट व सीने में गोली लगी थी। उसके शरीर से पिस्टल की दो गोली मिली थी। तो वहीं आरोपी सुनील की बेटी के हाथ व पेट में गोली लगी। चिकित्सकों ने बताया कि पेट में गोली लगने से उसका लीवर खराब हो गया है। साथ ही वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि घटना में लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है। पिस्टल ढाबा संचालक सुनील के नाम पर है, जिसका लाइसेंस अब निरस्त करवाया जाएगा। गौरतलब है कि सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तेजी से छानबीन की और शक के आधार पर पिता को हिरासत में ले लिया। इससे मामला कुछ ही घंटे में खुल गया है।

ECC के असिस्टेंट प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर पति से कराया तलाक, 2019 से महिला के साथ कर रहा था दुष्कर्म

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड