प्रयागराज: किन्नर ने दूसरी किन्नर पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस से की गई शिकायत

प्रयागराज में एक किन्नर ने दूसरे किन्नर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। मामले को लेकर अन्य किन्नरों ने भी थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2022 8:47 AM IST / Updated: Jun 22 2022, 04:49 PM IST

प्रयागराज: धर्म परिवर्तन को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किन्नर की ओर से धर्म परिवर्तन को लेकर यह आरोप लगाया गया है। मामला संगम नगरी प्रयागराज से संबंधित है। यहां किन्नर ने दूसरी ही किन्नर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। इसके विरोध में जार्जटाउन थाने पहुंचकर अन्य किन्नरों की ओर से हंगामा किया गया। फिलहाल आरोपित किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दे दी गई है। मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। प्रकरण को लेकर किन्नर कल्याण बोर्ड की ओर से भी अधिकारियों से बात कर सख्त कार्रवाई को लेकर कहा गया है। 

किन्नर के खिलाफ लगा गंभीर आरोप 
आपको बता दें कि अल्लापुर थाना क्षेत्र निवासी एक गरीब महिला का आरोप है कि उसका एक बच्चा किन्नर है। उसे शाहगंज की ओर से एक किन्नर ने चेला बनाया। आरोप है कि उसके किन्नर बच्चों का एक मौलाना ने अन्य किन्ररों के कहने पर ही धर्म परिवर्तन करवा दिया। इसी के साथ उन्हें आपत्तिजनकर चीजें खिलाई और शारीरिक व मानसिक शोषण भी किया। जव वह अपने घर जाना चाहती थी तो उस पर चोरी का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया। मामले में पीड़ित किन्नर पंकज की पिटाई भी की गई। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Latest Videos

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील 
मामले को लेकर किन्नर कल्याण बोर्ड वैष्णवी नन्द गिरी की ओर से कहा गया कि इस मामले को तहरीर दी गई है। उनकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी का भी धर्म परिवर्तन करवाना गलत है। सरकार और प्रशासन से मांग है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए। इसी के साथ न्याय व्यवस्था सभी के लिए हैं। मामले को लेकर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से भी कार्रवाई की बात कही है।

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर