प्रयागराज हिंसा: पेट्रोल-माचिस और देसी बम के साथ आए थे उपद्रवी, देखते ही देखते फूंक दिए कई वाहन

Published : Jun 11, 2022, 10:03 AM IST
प्रयागराज हिंसा: पेट्रोल-माचिस और देसी बम के साथ आए थे उपद्रवी, देखते ही देखते फूंक दिए कई वाहन

सार

प्रयागराज में हुई हिंसा में उपद्रवी अपने साथ ही माचिस-पेट्रोल और देसी बम लेकर आए थे। जैसे ही पुलिस ने उन पर लाठियां भांजना शुरू की तो उन्होंने खड़े कई वाहनों को आग के हवाले करना शुरू कर दिया।

प्रयागराज: अटाला में हुए बवाल के बाद जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पड़ताल के दौरान पता लगा है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। यहां तक इनमें से कुछ तो देसी बम के साथ पेट्रोल और माचिस भी साथ लेकर आए थे। हमले पर जैसे ही पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई तो हमलावरों ने अपने साथ में लाए हुए पेट्रोल से वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया। इस बीच लोगों में दहशत फैलाने के लिए कई जगहों पर देसी बम का भी इस्तेमाल किया गया। आगजनी औऱ पत्थरबाजी के बीच हो रही बमबाजी से पूरा इलाका दहलता रहा। मजबूरन हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और उसके बाद रबर बुलेट तक का इस्तेमाल किया। 

सख्ती के बाद तितर-बितर हुई भीड़
शुरुआत में तो जब पुलिस की टीम हमलावरों की ओर बढ़ी तो वह भीड़ में शामिल उपद्रवी टीम से मोर्चा लेते हुए दिखाई दिए। हालांकि बाद में जैसे ही आरएएफ, पीएसी व पुलिस फोर्स संयुक्त रूप से अफसरों के नेतृत्व में आगे बढ़ी तो हमलावर भीड़ का मनोबल टूटा और वह पीछे बढ़ते नजर आए। इस बीच अधिकारियों ने भी स्पष्ट ऐलान कर दिया कि हमलावरों से पूरी तरह से सख्ती से निपटा जाए। जिसके बाद फोर्स ने कुछ ही पलों में वहां भीड़ की शक्ल में मौजूद उपद्रवियों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। पुलिस की लाठी चलते ही उपद्रवियों की भीड़ तितर-बितर होने लगी। इस बीच कुछ लोगों को मौके से ही हिरासत में भी ले लिया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए वहां पर जमकर लाठियां चटकाई। 

देखते ही देखते फूंक दी बाईक और ट्रक में लगाई आग 
भीड़ पर जैसे ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई तो उधर से भी बिना सोचे-समझे पत्थरबाजी की जाने लगी। इस दौरान नूरुल्लाह रोड पर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ हुई। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर मुस्तफा कॉम्प्लेक्स के पास खड़ी बाइक को फूंक दिया गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही पास खड़ी पीएसी की ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया गया। आग की लपटे देख पुलिस दौड़ी और उपद्रवियों को भगाया तो उन्होंने पुलिस बूथ के पास खड़ी बाइकों में आग लगा दी। 

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर भड़के डिप्टी CM केशव प्रसाद, बोले- राज्य में उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी