प्रयागराज हिंसा: पेट्रोल-माचिस और देसी बम के साथ आए थे उपद्रवी, देखते ही देखते फूंक दिए कई वाहन

प्रयागराज में हुई हिंसा में उपद्रवी अपने साथ ही माचिस-पेट्रोल और देसी बम लेकर आए थे। जैसे ही पुलिस ने उन पर लाठियां भांजना शुरू की तो उन्होंने खड़े कई वाहनों को आग के हवाले करना शुरू कर दिया।

प्रयागराज: अटाला में हुए बवाल के बाद जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पड़ताल के दौरान पता लगा है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। यहां तक इनमें से कुछ तो देसी बम के साथ पेट्रोल और माचिस भी साथ लेकर आए थे। हमले पर जैसे ही पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई तो हमलावरों ने अपने साथ में लाए हुए पेट्रोल से वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया। इस बीच लोगों में दहशत फैलाने के लिए कई जगहों पर देसी बम का भी इस्तेमाल किया गया। आगजनी औऱ पत्थरबाजी के बीच हो रही बमबाजी से पूरा इलाका दहलता रहा। मजबूरन हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और उसके बाद रबर बुलेट तक का इस्तेमाल किया। 

सख्ती के बाद तितर-बितर हुई भीड़
शुरुआत में तो जब पुलिस की टीम हमलावरों की ओर बढ़ी तो वह भीड़ में शामिल उपद्रवी टीम से मोर्चा लेते हुए दिखाई दिए। हालांकि बाद में जैसे ही आरएएफ, पीएसी व पुलिस फोर्स संयुक्त रूप से अफसरों के नेतृत्व में आगे बढ़ी तो हमलावर भीड़ का मनोबल टूटा और वह पीछे बढ़ते नजर आए। इस बीच अधिकारियों ने भी स्पष्ट ऐलान कर दिया कि हमलावरों से पूरी तरह से सख्ती से निपटा जाए। जिसके बाद फोर्स ने कुछ ही पलों में वहां भीड़ की शक्ल में मौजूद उपद्रवियों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। पुलिस की लाठी चलते ही उपद्रवियों की भीड़ तितर-बितर होने लगी। इस बीच कुछ लोगों को मौके से ही हिरासत में भी ले लिया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए वहां पर जमकर लाठियां चटकाई। 

Latest Videos

देखते ही देखते फूंक दी बाईक और ट्रक में लगाई आग 
भीड़ पर जैसे ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई तो उधर से भी बिना सोचे-समझे पत्थरबाजी की जाने लगी। इस दौरान नूरुल्लाह रोड पर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ हुई। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर मुस्तफा कॉम्प्लेक्स के पास खड़ी बाइक को फूंक दिया गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही पास खड़ी पीएसी की ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया गया। आग की लपटे देख पुलिस दौड़ी और उपद्रवियों को भगाया तो उन्होंने पुलिस बूथ के पास खड़ी बाइकों में आग लगा दी। 

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर भड़के डिप्टी CM केशव प्रसाद, बोले- राज्य में उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट