योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर तैयारी जारी, ये 10 इंतजाम बनाएंगे कार्यक्रम को और भी खास

चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद शपथग्रहण को भव्य बनाने के लिए भी लगातार तैयारी जारी है। इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। शपथग्रहण में आने वाले लोगों के आगमन से प्रस्थान तक पूरी व्यवस्था का खास ख्याल रखा जा रहा है। 

गौरव शुक्ला

लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद इकाना स्टेडियम (BRSABV Ekana Cricket Stadium) में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी और सरकारी अमला लगातार लगा हुआ है। इसको लेकर सभी जिलों में भी पार्टी की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

Latest Videos

संगठनात्मक मंडलों से लेकर शक्ति केंद्रों तक का दिखेगा प्रतिनिधित्व
शपथग्रहण समारोह के दौरान पूरे प्रदेश से संगठनात्मक मंडलों और शक्ति केंद्रों तक का प्रतिनिधित्व दिखाने का प्रयास होगा। इसको लेकर सभी जिलों की सूचियां मांगी गई हैं। इस दौरान समारोह में संघ और अन्य संगठनों के भी पदाधिकारियों की मौजूदगी देखने को मिलेगी। वहीं हर क्षेत्र से कम से कम 2 कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पहले बुलाया गया है। इन कार्यकर्ताओं को पहले बुलाने के पीछे का कारण है कि उन्हें पूरी जानकारी से अवगत करवाया जा सके। जिससे वह कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के लोगों तक वह बात पहुंचा सके और किसी भी तरह की असुविधा का सामना उस दौरान न करना पड़े। 

दो दिन पहले पहुंचेंगे अमित शाह 
बीजेपी की ओर से यूपी के पर्यवेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह भी दो दिन पहले 23 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगे। रिपोर्टस के अनुसार वह इस दौरान विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसी के साथ अगले पांच साल के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के लिए योगी आदित्यनाथ का चयन किया जाएगा। 

शपथग्रहण में आने वाली गाड़ियों में लगाया जाए पार्टी का झंडा 
शपथग्रहण समारोह में आने वाली गाड़ियों को लेकर कहा गया है कि उसमें पार्टी का झंडा लगाया जाए। यही नहीं आने वाले सभी वाहन और लोगों के लिए आमंत्रण कार्ड और प्रवेश पत्र की व्यवस्था की गई है। लगातार प्रयास जारी है कि शपथग्रहण में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। लिहाजा आमंत्रण पत्र और प्रवेश पत्र को जिला स्तर पर मुहैया करवाने का पूरा प्लान है। शपथग्रहण के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओ के अतिरिक्त सभी विधायक, उनके परिजन और समर्थक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। 

हर वर्ग के लोग होंगे शामिल 
शपथग्रहण के दौरान हर वर्ग के लोगों को जिला स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा। इसमें समाजसेवी, लेखन, साहित्यकार, डॉक्टर, इंजीनियर, मठ-मंदिर के साधु-संत आदि लोगों को बुलाया जाएगा। इन लोगों की सूची मांगी गई है। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रवासी कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्रयास रहेगा कि हर वर्ग के व्यक्तियों की मौजूदगी शपथग्रहण के दौरान देखने को मिले। 

आने से पहले मंदिरों में पूजा-पाठ करें कार्यकर्ता 
जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि शपथग्रहण में आने से पहले कार्यकर्ता प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक शक्ति केंद्र स्तर पर पूजन करें। इस दौरान वह मंदिरों में लोककल्याण के लिए पूजन का कार्यक्रम तय करें और इसको संपन्न करवाएं। 

शपथग्रहण के बाद मिल जाएगा बंगला और गाड़ी 
नव निर्वाचित विधायकों को शपथग्रहण के साथ ही बंगला और गाड़ी देने को लेकर भी तैयारी जारी है। इसको लेकर राज्य संपत्ति विभाग लगातार तैयारी में जुटा है। शपथग्रहण के साथ ही 403 विधायकों को आवास का आवंटन भी होगा। राज्य संपत्ति विभाग की ओर से तकरीबन 200 गाड़ियों को भी तैयार करवाया गया है। 

फूलों से सजाया जाएगा पूरा इलाका
शपथग्रहण के दौरान सिर्फ मुख्य कार्यक्रम स्थल ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके को भी सजाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। 112 मुख्यालय और आसपास के कई इलाकों को उस दिन भव्य तरीके से सजाया जाएगा। जिस रूट से तमाम वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे उसको भी भव्य रूप दिया जाएगा। 

अलग बना हेलीपैड, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम 
शपथग्रहण को लेकर पलासियों मॉल के पास भी हेलीपैड का निर्माण किया गया है। माना जा रहा है कि विभिन्न राज्यों से आने वाले मुख्यमंत्रियों का हेलीकॉप्टर यहीं लैंड करेगा। इसी के साथ सभी अतिथियों के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम यहां पर किए गए हैं। 

स्टेडियम के सभी एंट्री प्वाइंट पर होंगे अधिकारी 
कार्यक्रम के दिन स्टेडियम के सभी एंट्री प्वाइंट पर अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। इस दौरान मिठाई के पैकेट का वितरण एंट्री प्वाइंट पर ही किया जाएगा। इसको लेकर आबकारी विभाग, FSDA और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। आगंतुकों के बैठने समेत कई व्यवस्थाओं का जिम्मा भी एंट्री प्वाइंट पर मौजूद अधिकारियों का ही होगा। 

आने वाले लोगों का करवाया जाएगा मुंह मीठा 
हर शुभ कार्य के दौरान मुंह मीठा करवाने के रिवाज का ख्याल भी शपथग्रहण में रखा जाएगा। समारोह में जो भी व्यक्ति आएंगे उनके लिए मिठाई और पानी का प्रबंध भी किया जा रहा है। इसको लेकर भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ऐसा न रह जाए जिसका मुंह न मीठा हो। 
 

चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बनाया ये मास्टर प्लान, लगातार मंथन के बाद रणनीति हुई तैयार

तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

यूपी में शपथ ग्रहण से पहले राज्य संपत्ति विभाग ने पूरी की तैयारियां, विधायक व मंत्रियों को अलॉट हुए आवास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी