सपा नेता मनुरोजन यादव समेत तीन आरोपियों पर इनाम बढ़ाने की है तैयारी, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

गोरखपुर के चौरी चौरा में पुल‍िस टीम पर पथराव व उपद्रव के बाद पुल‍िस समाजवादी पार्टी के नेताओं पर श‍िकंजा कसना शुरू कर द‍िया है। इस मामले में आरोप‍ित समाजवादी पार्टी के नेता मनुरोजन यादव समेत तीन आरोपियों पर पुल‍िस ईनाम बढ़ाने जा रही है। 25 हजार रुपये इनाम को बढ़ा दिया जाएगा लेकिन अभी साफ नहीं हुआ है कि कितना बढ़ाया जाएगा। 

Pankaj Kumar | Published : Mar 31, 2022 9:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर के चौरी चौरा में 25 मार्च की शाम को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तो वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के तीन नेताओं मनुरोजन यादव, नरसिंह यादव और डबलू मियां को मुख्य आरोपी बनाया है। पुलिस ने इन तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। लेकिन अब इस रकम को बढ़ाने की अटकले तेज हो गई है। चौरी चौरा में बवाल कराने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व सपा नेता मनुरोजन यादव तीन आरोपियों पर इनाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है। 25 हजार रुपये इनाम को बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन अभी साफ नही हुआ है कि कितना बढ़ाया जाएगा। अभी तक 56 में से 14 की ही गिरफ्तारी हो पाई है। शेष लोगों ने घर छोड़ दिया है। इस वजह से पुलिस ने दबाव बनाने के लिए आसपास के जिलों में रहने वाले रिश्तेदार व परिचितों के यहां दबिश दे रही है। 

मुकदमे दर्ज होने के बाद से है सपा नेता फरार
समाजवादी पार्टी के नेता मनुरोजन यादव खोराबार के मिर्जापुर गांव निवासी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार है। महीने की 26 तारीख को चौरी चौरा, झंगहा, खोराबार के साथ ही कैंट व रामगढ़ताल थाने की टीम घर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। एसएसपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के साथ ही सपा के चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरसिंह यादव व उसके सहयोगी अरविंद यादव पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

Latest Videos

गिरफ्तारी के लिए गठित हुई पुलिस की 10 टीम नामजद आरोपितों की तलाश में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज के साथ ही लखनऊ में छापेमारी कर रही है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जवान का शव रखकर लगाया था जाम
जिले के झगंहा थाना क्षेत्र के राघोपट्टी गांव निवासी सेना के जवान धनंजय की सिक्किम में मौत हो गई। सम्मान न मिलने का आरोप लगा स्वजन के साथ ही सपा नेताओं ने 25 मार्च को चौरी चौरा के भोपा बाजार में जवान का शव रखकर जाम लगा दिया था। सात घंटे तक चले जाम के दौरान सपा नेताओं ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव करने के साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में सात एफआइआर दर्ज है। जिसमें 56 नामजद और 200 अज्ञात लोग आरोपित है।

सपा नेता ने माइक को छीनते हुए मांगा इंसाफ
सोशल मीडिया पर जवान के पिता का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जिलाधिकारी के आश्वासन देने पर पर धनंजय के पिता जाम लगाने वालों से अपील कर रहे हैं कि सड़क से हट जाइए। आप लोगों ने पूरा सहयोग दिया जिसके लिए आभारी हूं। अब हंगामा मत करिए। इसी दौरान भीड़ में शामिल एक युवक जिसके सिर पर लाल टोपी है, धनंजय के पिता से माइक यह कहते हुए छीन लेता है कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता हम नहीं हटेंगे। इसके कुछ देर बाद ही उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने के मामले में एसओ झंगहा संतोष अवस्‍थी को सस्‍पेंड कर दिया गया था। 

दिल्ली हाई कोर्ट ने CBI और पीड़ित परिवार को जारी किया नोटिस, कुलदीप सिंह सेंगर की याचिका पर मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने CBI और पीड़ित परिवार को जारी किया नोटिस, कुलदीप सिंह सेंगर की याचिका पर मांगा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh