गोरखनाथ मंदिर में कुछ इस तरह से होगा राष्ट्रपति का स्वागत, तैयारियों पर जोर दे रहा प्रशासन

Published : Jun 03, 2022, 04:29 PM IST
गोरखनाथ मंदिर में कुछ इस तरह से होगा राष्ट्रपति का स्वागत, तैयारियों पर जोर दे रहा प्रशासन

सार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 4 जून को गोरखपुर आ रहे हैं। जहां पर उन्हें गोरखपुर के गीता प्रेस शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होना है। और अगले दिन मगहर के लिए रवाना होना है। लेकिन इसी बीच गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी राष्ट्रपति का आगमन होगा। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 4 जून को गोरखपुर आ रहे हैं। जहां पर उन्हें गोरखपुर के गीता प्रेस शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होना है। और अगले दिन मगहर के लिए रवाना होना है। लेकिन इसी बीच गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी राष्ट्रपति का आगमन होगा। जिसको लेकर गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगभग हर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं राष्ट्रपति के आने से मंदिर का वह मुख्य द्वार भी खोला जाएगा। जो आमतौर पर बंद रहता है। मंदिर परिसर में राष्ट्रपति के आने से उत्साह का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति निर्धारित समय पर मुख्य द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे फिर सिंह द्वार से सीधे बाबा गोरखनाथ के दरबार में जाएंगे। दरबार में उनका प्रवेश वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चार के बीच होगा।

मंदिर के गौशाला जाकर गायों को गुड़ चना भी खिलाएंगे राष्ट्रपति
आपको बता दें गोरखनाथ मंदिर मे गौशाला भी है। और जब मुख्यमंत्री गोरखपुर के दौरे पर आते हैं। तो वह भी गौशाला में जाकर गायों के साथ लाड़ दुलार करते दिखते हैं। तो उसी क्रम में राष्ट्रपति भी गोरखनाथ बाबा का दर्शन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि अस्थल पर जाएंगे। वहां वह महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे फिर परिसर का भ्रमण करते राष्ट्रपति गौशाला जाएंगे। जहां पर गायों को गुड़ चना अपने हाथों से खिलाएंगे गौशाला के बाद उन्हें महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन लाया जाएगा। जहां वह चुनिंदा लोगों के साथ जलपान ग्रहण करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उनके साथ मौजूद रहेंगे

मंदिर से लेकर पूरे शहर में एक सेकंड भी नहीं कटेगी बिजली 
आपको बता दें कि राष्ट्रपति के दौरे से जिला प्रशासन लगातार दिन-रात एक की हुई है। ऊपर से नीचे तक की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है। कि परिंदा भी पर न मार सके उसी तरह बिजली विभाग के अफसरों को भी निर्देश दे दिया गया है। कि राष्ट्रपति जब तक गोरखपुर में रहे बिजली विभाग के तरफ से कोई भी। लापरवाही ना हो ना ही बिजली एक सेकेंड के लिए भी कटे बिजली विभाग के अधिकारी भी तुरंत एक्शन में आ गए और शहर में जितने भी बिजली के तार लटके हुए हैं। या पोल खराब दिख रहे हैं। उन सब को तत्काल रुप से बदला जा रहा है। वहीं बिजली निगम ने सर्किट हाउस, गीता प्रेस, गोरखनाथ मंदिर, में कंट्रोल रूम की स्थापना की है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए