प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं काशी, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार की सत्ता में वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जुलाई को पहली बार वाराणसी दौरे पर हो सकते है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। साथ ही पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जुलाई को काशी विश्वनाथ नगरी में दो दिवसीय दौरे पर आ सकते है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन की कवायद के साथ ही प्रशासन लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को पूरा करने में जुट गया है। इस दौरे में पीएम मोदी करीब दो दर्जन से अधिक परियोजनाओं का लोकापर्ण साथ ही एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी काशीवासियों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

दो दिवसीय दौरे की बनाई जा रही रूपरेखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनपदवासियों के साथ भी संवाद का कार्यक्रम भी तय किया जा रहा है। राज्य में योगी सरकार के दोबारा वापसी के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा होगा। जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर शासन स्तर से मिले संकेत के बाद दो दिवसीय दौरे पर ही रूपरेखा बनाई जा रही है। दरअसल शिक्षा मंत्रालय की ओर से काशी में नई शिक्षा नीति के मंथन के लिए पूरे देश में कुलपतियों के प्रस्तावित सम्मेलन में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Latest Videos

पीएम मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
नई शिक्षा नीति के मंथन के लिए देशभर के कुलपतियों के प्रस्तावित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी अपने संसदीय वाराणसी में पूरी हो चुकी परियोजनाओं की सौगात भी काशीवासियों को देंगे।  इस दौरान पीएम जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पीएम चार और पांच जुलाई को वाराणसी में प्रवास करेंगे। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास किया था। अगर चार जुलाई को उनका दौरा तय होता है तो वह करीब चार महीन बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे।

प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जैसे- काशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाला पैडस्ट्रियन ब्रिज, कैंट से गोदौलिया के बीच प्रस्तावित रोपवे, रामनगर से पड़ाव के बीच रिवर फ्रंट परियोजना, सिगरा स्टेडियम में मल्टीपल इंडोर स्टेडियम। साथ ही कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे जैसे- ग्रामीण इलाके में बने दमकल स्टेशन, चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार, दशाश्वमेध घाट पर बनकर तैयार प्लाजा, नमो घाट के पहले चरण की परियोजना। 

बरेली: 20 साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरत में पड़ी पुलिस, पीड़ित युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

इटावा: दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने आरोपियों के पक्ष में दिया बयान, नाराज कोर्ट ने शिकायतकर्त्ता को सुनाई सजा

सीडीएस की नियुक्ति के लिए मानकों में हुआ बदलाव, मिलिट्री की सबसे टॉप पोस्ट 6 माह से है खाली

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस