तीन साल बाद फिर से बनारस आ रहे हैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, तैयारी जारी

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तीन साल बाद दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। वह कॉशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन-दर्शन के अलावा भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का भी भ्रमण करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2022 1:11 PM IST

वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ वाराणसी आने वाले हैं। वह दो दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल को वाराणसी आएंगे। मॉरिशस के पीएम तकरीबन तीन साल बाद वाराणसी आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां लगातार जारी है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। 

गौरतलब है कि इससे पहले मॉरिशस के पीएम जनवरी 2019 में वाराणसी आए थे। उस दौरान उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इसी के साथ कई जगहों पर भ्रमण भी किया था। वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ के भी भ्रमण पर पहुंचे हुए थे। 

Latest Videos

बलिया से है गहरा नाता 
मॉरीशस के पीएम प्रवींद जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया के रहने वाले थे। पूर्वजों के बलिया जिले में रसड़ा में रहने के प्रमाण भी मिले हैं। इस बाबत 2018 में भी मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन ने बलिया का दौरा किया था। 

पीएम मोदी के निमंत्रण पर आ रहे भारत 
मॉरिशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ अपनी पत्नी कोबिता जुगनाथ के साथ भारत आ रहे हैं। उनके साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा। वह भारत की आठ दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद वह गुजरात और वाराणसी भी जाएंगे। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। मॉरीशस के पीएम एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे। 

मॉरीशस के पीएम वाराणसी में गंगा दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। इसी के साथ व्यापार सहित अन्य मसलों पर भी सीएम योगी से उनकी वार्ता होगी। मॉरिशस के पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां लगातार जारी है। इस बीच अधिकारी लगातार तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने में भी जुटे हुए हैं। 

योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, चौकी इंचार्ज निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे