योगी सरकार ने पार की अमानवीयता की सारी हदें, बच्चों को अपनी मां से किया जुदा: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ दौरे के तीसरे दिन रविवार को माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान महिला, बाल व किसान-नौजवानों से जुड़ी समस्याओं को उठाने व योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 4:57 AM IST / Updated: Dec 29 2019, 07:33 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ दौरे के तीसरे दिन रविवार को माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान महिला, बाल व किसान-नौजवानों से जुड़ी समस्याओं को उठाने व योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान प्रियंका ने टि्वट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- संवेदनहीन सरकार ने बच्चों को अपनी मां से, बूढ़ों को अपने बच्चों से जुदा करके रखा है।

बैठक में इन मुद्दों पर बनाई गई रणनीति
प्रियंका की बैठक में किसान, नौजवान, महिला उत्पीड़न व संविदा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया गया। कांग्रेस ने बुंदेलखंड की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान, गन्ना बकाया मूल्य, कर्ज माफी, प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा, बेरोजगारी, संविदा कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं समेत अन्य मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। 

Latest Videos

​प्रियंका ने की सदफ जफर के परिवार से मुलाकात
बैठक के बाद प्रियंका ने सदफ जफर के परिवार से मुलाकात की। सदफ की बहन माल एवेन्यू क्षेत्र में रहती हैं। वहीं, उनका परिवार भी रहता है। बता दें, नागरिकता संशोधन काननू के विरोध में 19 दिसंबर को लखनऊ में हिंसा हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता व एक्ट्रेस सदफ जफर को परिवर्तन चौक से हिरासत में लिया था। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है।

पुलिस ने झूठे आरोप में सदफ जफर को किया गिरफ्तार
प्रियंका ने कहा- यूपी सरकार ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी है। कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर साफ-साफ वीडियो में पुलिस से हिंसा फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही। लेकिन पुलिस ने उल्टा से ही बेबुनियाद आरोप लगाकर जेल में डाल दिया। सदफ के दोनों बच्चे अपनी मां की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये संवेदनहीन सरकार ने बच्चों को अपनी मां से, बूढ़ों को अपने बच्चों से जुदा करके रखा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया