यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने में आ रही है दिक्कत तो इन अन्य तरीकों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल, तुरंत दिखेगा परिणाम

यूपी बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा के साथ ही बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी 18 जून को जारी किया जा रहा है। इस बीच छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसको लेकर भी तैयारी की गई हैं। हालांकि छात्र बेवसाइट के अलावा अन्य माध्यमों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड यानी यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम का छात्र लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड पर जारी किया गया है। कोई भी छात्र रिज़ल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकता है। हालांकि कई बार रिजल्ट जारी होने के साथ ही वेबसाइड पर दिक्कतें भी सामने आती हैं। सर्वर इश्यू को लेकर इस बार बोर्ड की ओर से पहले से ही तैयारी की गई हैं। बावजूद इसके कुछ जगहों पर छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में छात्र अन्य माध्यमों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड के छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को UP12 अथवा UP10 के साथ रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ही आ जाएगा।

Latest Videos

इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट 
बोर्ड की एक वेबसाइट डाउन होने पर छात्र दूसरी वेबसाइट का भी लाभ उठा सकते हैं। स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम को चेक कर सकते हैं। यहां यदि एक वेबसाइट का सर्वर डाउन होता है तो छात्र दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल विकल्प के तौर पर कर सकते हैं। 
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 18 जून शनिवार को रिजल्ट घोषित करने का ऐलान किया है। उनके मुताबिक यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दोपहर को दो बजे हाईस्कूल का रिजल्ट तो वहीं शाम चार बजे इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया जाएगा। पिछले कुछ सालों से प्रयागराज की जगह लखनऊ से रिजल्ट घोषित हो रहा था।

वेबसाइट पर इन तरीकों से चेक कर रिजल्ट
* परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाना होगा। 
* वेबसाइट का होमपेज खुलने के बाद छात्रों को जिस कक्षा का रिजल्ट देखाना है उस पर जाना होगा। यानी की उन्हें UP Board 10th Result 2022 या फिर UP Board 12th Result 2022 पर क्लिक करना होगा। 
* रिजल्ट का मुख्य पृष्ठ खुलने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी वहां पर भरना होगा।
* सभी विकल्पों को भरने के बाद छात्रों का रिजल्ट सामने आ जाएगा। 
* रिजल्ट को देखने के बाद भविष्य के लिए छात्र इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

यूपी में अगले सत्र से बदलेगी प्राथमिकी विद्यालय की तस्वीर, अब बच्चों को टाटपट्टी की जगह मिलेंगी ऐसी सुविधाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य