यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, अयोध्या-लखनऊ रूट की बीस ट्रेनें हुईं निरस्त

ठंड ने दस्तक दे दी है, जिससे कोहरा भी धीरे धीरे बढ़ने लगा है। सर्दियों के शुरू होते ही ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ने लगता है। इस झंझट से बचने के लिए और यात्रियों को ठंड में परेशानी ना हो, इसके लिए अयोध्या-लखनऊ रूट की बीस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 
 

अयोध्या: सर्दियां सभी को अच्छी लगती हैं। लोग सर्दियों (Winter) का इंतजार करते हैं जिससे वो आराम से कहीं जा कर छुट्टियां (holidays) बिता सकें लेकिन कोहरे (fog) की वजह से हमेशा ही लोगों को रलवे (railway) की परेशानियों से दो चार होना ही पड़ता है। आपको बता दें कि इस बार अयोध्या-लखनऊ (ayodhya-lucknow) रेल मार्ग (train route) पर चलने वाली 20 ट्रेनों को मार्च माह तक के लिए निरस्त किया गया है। साथ ही पहले से हो चुके रिजर्वेशन पर फंड रिफंड किया जाएगा।

रिफंड किया जाएगा पूर्व कराए गए रिजर्वेशन का फंड
अधिकारियों का कहना है कि कुछ ट्रेनों को फरवरी तक के लिए तो कुछ को मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। वहीं स्टेशन अधीक्षक (station superintendent) अयोध्या विनोद कुमार का कहना है कि जो ट्रेनें निरस्त (cancel) की गई है, उन ट्रेनों में पूर्व कराए गए रिजर्वेशन का फंड रिफंड (refund) किया जाएगा।

Latest Videos

दिसंबर से हो गई थी ट्रेनें बंद होने की शुरूआत
साथ ही आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों का संचालन 01 दिसंबर से बंद हो गया है। कई अन्य ट्रेनों का संचालन इस सप्ताह से बंद हो जाएगा। ऐसे में सर्दियों की छुट्टियां बिताने के लिए या दूरदराज अपने घर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी होगी।

निरस्त हुई ट्रेनों की सूची 
वाराणसी-बरेली (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
बरेली-वाराणसी (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
लखनऊ-छपरा (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-लखनऊ (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-फरुखाबाद (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
फरुखाबाद-छपरा (डेली) 03 दिसंबर से 02 मार्च तक
कामाख्या-भगत की भवानी (वीकली) 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक
भगत की भवानी-कामाख्या (वीकली) 08 दिसंबर से 02 मार्च तक
ड्रिब्रूगढ़-अमृतसर (वीकली) 09 दिसंबर से 24 फरवरी तक
अमृतसर-ड्रिब्रूगढ़ (वीकली) 11 दिसंबर से 26 फरवरी तक
दिल्ली-आजमगढ़ (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
आजमगढ़-दिल्ली (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
धनबाद-फिरोजपुर (डेली) 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक
फिरोजपुर-धनबाद (डेली) 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक
मऊ-आनंद बिहार (वीकली) 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक
आनंद बिहार-मऊ (वीकली) 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक
पटना-कोटा (डेली) रूट डायवर्ट
कोटा-पटना (वीकली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
टाटा-अमृतसर (वीकली) 30 नवंबर से 01 मार्च तक
अमृतसर-टाटा (वीकली) 02 दिसंबर से 03 मार्च तक निरस्त रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'