हादसा अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर हुआ। सांड से टकराकर गाड़ी पलट गई। परिवार के साथ अयोध्या से दर्शन कर लौटी थी। इस हादसे में महिला सभा की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अर्चना राठौर समेत 4 लोग घायल भी हुए हैं।
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) महिला सभा की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अर्चना राठौर की सफारी अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सांड से टकराकर पलट गई। इस हादसे में अगली सीट पर बैठे उनके बेटे अगम (22) और ड्राइवर अनिल अवस्थी (30) की मौत हो गई। बता दें कि वह अयोध्या से दर्शन कर अपने घर जा रही थी।
ऐसे हुआ हादसा
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के भिटरिया में हाइवे पर अचानक गाड़ी के सामने सांड़ आ गया, जिससे टकराते हुए गाड़ी पलट गई। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से बेटे और ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पति,पुत्र के साथ गई थी अयोध्या
प्रगतिशील समाज पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अर्चना राठौर लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के सैनिक सोसाइटी में रहती है। वह अपने पति संतोष सिंह चौहान, पुत्र अगम सिंह चौहान के साथ नव वर्ष के मौके पर अयोध्या दर्शन करने गईं थीं। उनके साथ सरोजनीनगर के ही अनिल यादव, कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के गीता नगर निवासी उपासना व उनका पुत्र उत्सव भी थे। गाड़ी को उन्नाव जिले के गंगा घाट थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी चालक अनिल अवस्थी चला रहा था। यह हादसा दर्शन कर लौटते समय देर शाम हुआ।
(प्रतीकात्मक फोटो)