रायबरेली के तहसील परिसर में खड़ी लेखपाल की कार अराजकतत्वों द्वारा फूंक दी गई। इतना ही कार के पास से एक पर्ची भी मिली है जिस पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है। हांलाकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रायबरेली: मिर्जापुर ऐहारी में तैनात एक लेखपाल की कार में सोमवार रात अराजकतत्वों ने आग लगा दी। लेखपाल की कार तहसील परिसर में खड़ी थी। इतना ही नहीं कार में आग लगाने के बाद आरोपी एक पर्चा भी छोड़ गए थे, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था। कुछ अराजकतत्व सोमवार देर रात तहसील की बाउंड्री लांघ कर अंदर आ गए और इस घटना को अंजाम दे डाला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घर के बाहर मिला पाकिस्तान जिंदाबाद का पर्चा
मिर्जापुर ऐहारी में लेखपाल आदित्य कुमार तैनात हैं और वहीं तहसील स्थित आवासीय परिसर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं निवास के बार उनकी कार खड़ी थी जिसे आग के हवाले कर दिया गया। वहीं दरवाजे के पास से पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिखा हुआ एक पर्चा भी मिला है। इस पर्चे में एक शक्स इरशाद बड़ौआ का नाम भी लिखा हुआ है। आदित्य कुमार सहित आवासीय परिसर में रह रहे किसी भी व्यक्ति को इस इस घटना की भनक तक नहीं लगी और कार धू धू कर जलती रही। अगले दिन सुबह मंगलवार को घटना की जानकारी होने पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
लेखपाल आदित्य ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी और लेखपाल संघ के साथ मिलकर कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह के अनुसार प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है।
रायबरेली में अधिकारी पर लोन देने के बहाने शोषण करने का आरोप, एसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज