रायबरेली: चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, 4 की हुई मौत

यूपी के रायबरेली में तेज रफ्तार डंपर ने चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे का शिकार लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में कई लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2023 6:01 AM IST

रायबरेली: बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर गुरबक्शगंज के खगरिया खेड़ा गांव के पास बुधवार को एक भीषण हादसा सामने आया। यहां बछरावां से लालगंज की ओर जा रहा एक डंपर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित डंपर गुमटी के पास खड़े हुए लोगों को रौंदते हुए खंती में चला गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इन चारों लोगों की पहचान करवाई जा रही है। हादसे का शिकार सभी लोग खागिया खेड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है। 

क्रेन की मदद से हटाया जा रहा डंपर, घायलों का इलाज जारी
यह दर्दनाक हादसा सुबह तकरीबन छह बजे सामने आया। खागिया खेड़ा के पास गांव के लोग ही गुमटी पर खड़े होकर चाय पी रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर उन्हें रौंदता हुआ खंती में जा पहुंचा। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। चारों के निधन के बाद पुलिस पड़ताल में तीन लोगों की पहचान ललई, लल्लू और रविंद्र के रूप में हुई है। हालांकि चौथे शव की पहचान के प्रयास भी अभी किए जा रहे हैं। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सीओ लालगंज महिपाल पाठक के द्वारा जानकारी दी गई कि लोगों की मदद से चारों लोगों को निकालने का काम किया गया। मौके पर टीम लगाई गई है और क्रेन से डंपर  को भी हटाया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज जारी है। 

Latest Videos

गांव में पसरा मातम, लोगों ने दिख रही नाराजगी 
इस हादसे के बाद गांव में चारों और हाहाकार मचा हुआ है। एक साथ सुबह ही चार लोगों की हुई इस दर्दनाक मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। इस बीच ग्रामीण स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि सड़कों पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपरों को लेकर पहले भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, यदि समय रहते इन तेज रफ्तार डंपरों पर एक्शन लिया जाता तो इस तरह की घटना होने से रोका जा सकता था। 

गंगा विलास क्रूज के अंदर की शानदार PHOTOS, 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee