रायबरेली: चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, 4 की हुई मौत

Published : Jan 11, 2023, 11:31 AM IST
रायबरेली: चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, 4 की हुई मौत

सार

यूपी के रायबरेली में तेज रफ्तार डंपर ने चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे का शिकार लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में कई लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। 

रायबरेली: बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर गुरबक्शगंज के खगरिया खेड़ा गांव के पास बुधवार को एक भीषण हादसा सामने आया। यहां बछरावां से लालगंज की ओर जा रहा एक डंपर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित डंपर गुमटी के पास खड़े हुए लोगों को रौंदते हुए खंती में चला गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इन चारों लोगों की पहचान करवाई जा रही है। हादसे का शिकार सभी लोग खागिया खेड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है। 

क्रेन की मदद से हटाया जा रहा डंपर, घायलों का इलाज जारी
यह दर्दनाक हादसा सुबह तकरीबन छह बजे सामने आया। खागिया खेड़ा के पास गांव के लोग ही गुमटी पर खड़े होकर चाय पी रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर उन्हें रौंदता हुआ खंती में जा पहुंचा। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। चारों के निधन के बाद पुलिस पड़ताल में तीन लोगों की पहचान ललई, लल्लू और रविंद्र के रूप में हुई है। हालांकि चौथे शव की पहचान के प्रयास भी अभी किए जा रहे हैं। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सीओ लालगंज महिपाल पाठक के द्वारा जानकारी दी गई कि लोगों की मदद से चारों लोगों को निकालने का काम किया गया। मौके पर टीम लगाई गई है और क्रेन से डंपर  को भी हटाया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज जारी है। 

गांव में पसरा मातम, लोगों ने दिख रही नाराजगी 
इस हादसे के बाद गांव में चारों और हाहाकार मचा हुआ है। एक साथ सुबह ही चार लोगों की हुई इस दर्दनाक मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। इस बीच ग्रामीण स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि सड़कों पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपरों को लेकर पहले भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, यदि समय रहते इन तेज रफ्तार डंपरों पर एक्शन लिया जाता तो इस तरह की घटना होने से रोका जा सकता था। 

गंगा विलास क्रूज के अंदर की शानदार PHOTOS, 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!