18-19 दिसंबर को यूपी के इन जिलों में रहेंगे राहुल और प्रियंका, अमेठी में ‘प्रतिज्ञा पदयात्रा’ में होंगे शामिल

कांग्रेस की ओर से भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के साथ आगामी 18 दिसंबर को अमेठी में ‘प्रतिज्ञा पदयात्रा’ निकाली जाएगी। जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले केंद्र और यूपी सरकार (UP government) की नीतियों के ख़िलाफ़ कांग्रेस का जनअभियान लागातार जारी है। इसके तहत ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के साथ आगामी 18 दिसंबर को अमेठी में ‘प्रतिज्ञा पदयात्रा’ निकाली जाएगी। जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) शामिल होंगी। वहीं, 19 दिसंबर को रायबरेली में ‘शक्ति संवाद’ होगा, जहां प्रियंका गांधी महिलाओं के साथ कांग्रेस के महिला घोषणपात्र पर बातचीत करेंगी। 

यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के अमेठी और रायबरेली जिले में दो दिन बाद होने वाले कार्यक्रमों के साथ 19 दिसंबर को ही प्रतापगढ़ में किसान रैली, मेरठ में मैराथन दौड़ और शहजहाँपुर में अशफ़ाक़उल्लाह ख़ाँ के शहादत दिवस पर विशेष आयोजन होगा।

Latest Videos

पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। खासतौर पर महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। कांग्रेस महंगाई के ख़िलाफ़ पूरे देश में आंदोलन कर रही है। इसी के खिलाफ़ 18 दिसंबर को अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा शामिल होंगी। ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ नारे के तहत होने जा रही ये यात्रा दिन में 10 बजे जगदीशपुर से शुरू होकर हरीमऊ तक जाएगी। यात्रा के समापन पर एक विशाल जनसभा होगी जिसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता भी संबोधित करेंगे।

डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस जन लगातार सड़क पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव धर्म-और जाति की जगह जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, कांग्रेस पार्टी इसकी पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट देने का ऐलान करके और महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी करके ऐतिहासिक पहल की है, जो सूबे की राजनीति का रंग बदल देगी। इसी को गति देते हुए 19 दिसंबर को रायबरेली में ‘शक्ति संवाद’ का आयोजन किया गया है। रायबरेली की ज़िला अस्पताल के निकट रिफॉर्म क्लब मैदान में दिन के 11 बजे ये ‘शक्ति संवाद’ शुरू होगा जिसमें 5 हज़ार महिलाओं की भागीदारी होगी। प्रियंका गांधी महिलाओं के साथ कांग्रेस के महिला घोषणापत्र के तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगी।

डा.श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अकेली विपक्षी दल है जो लगातार बीजेपी से राजनैतिक और वैचारिक मोर्चा ले रहा है। प्रियंका गांधी के यूपी प्रभारी बनने के बाद कांग्रेस एक नई रफ्तार और ऊर्जा के साथ ज़मीनी स्तर पर संघर्ष में जुटी है। प्रियंका गांधी के नेतृत्व को लेकर जैसा आकर्षण प्रदेश की जनता में देखा जा रहा है, उसे देखते हुए यक़ीन से कहा जा सकता है कि 2022 का विधानसभा चुनाव निर्णायक होगा और यूपी सपा, बसपा और भाजपा के 32 सालों से जारी कुशासन के अंधेरे से बाहर आयेगा।

प्रतिज्ञा पदयात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh