राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ 18 दिसंबर को पहुंचेंगे अमेठी

राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी से 55120 मतों चुनाव हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी 15 वर्षो तक यहां से सांसद रहे। कोरोना महामारी के दौरान भी राहुल ने यहां राहत सामग्री भेजी थी उप्र विधान सभा चुनाव क़ो देखते राहुल गांधी का अमेठी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 1:17 PM IST

अमेठी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 18 दिसंबर को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Wadra) भी मौजूद रहेंगी। प्रियंका उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं। कांग्रेस के एक नेता ने इसकी जानकारी दी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता डा अरविंद चर्तुवेदी ने बताया कि राहुल गांधी 18 दिसंबर को सुबह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमेठी पहुचेंगे, वे यहां एक दिन रूकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी उनके दौरे का विस्तृत विवरण नही आया हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी से 55120 मतों चुनाव हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी 15 वर्षो तक यहां से सांसद रहे। कोरोना महामारी के दौरान भी राहुल ने यहां राहत सामग्री भेजी थी उप्र विधान सभा चुनाव क़ो देखते राहुल गांधी का अमेठी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

Latest Videos

विपक्ष ने अर्थव्यवस्था, महंगाई पर सरकार को घेरा, भाजपा ने कहा- गरीब कल्याण के लिये संकल्पित

अमेठी लोकसभा क्षेत्र गांधी परिवार का गढ़ कहा जाता था, अमेठी संसदीय क्षेत्र मे पांच विधानसभा सीटें है जिसमें अमेठी, जगदीशपुर, सलोन और तिलोई पर भाजपा का कब्जा है जबकि गौरीगंज विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के पास है।

अमेठी से कई बार सांसद रह चुके राहुल

राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक लोकसभा सांसद रह चुके हैं। हालांकि, पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कांग्रेस ने महंगाई और अर्थव्यवस्था के 'कुप्रबंधन' के मुद्दों पर जनता को जागरुक करने तथा सरकार को घेरने के मकसद से 14 नवंबर से 'जन जागरण अभियान' शुरू किया है। केसी वेणुगोपाल का कहना है कि, 'चूंकि राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं और वे पार्टी का सबसे बड़ा सक्रिय चेहरा भी हैं तो महंगाई के मुद्दे पर जनता को जागरुक करने के लिए वे खुद अमेठी आएंगे। वह यहां 18 दिसंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पदयात्रा करेंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev