बहराइच के पूर्व नगर पालिका के चेयरमैन के घर पर छापेमारी, इनकम टैक्स की 2 टीमे कर रहीं है जांच

Published : Mar 08, 2022, 05:02 PM IST
बहराइच के पूर्व नगर पालिका के चेयरमैन के घर पर छापेमारी, इनकम टैक्स की 2 टीमे कर रहीं है जांच

सार

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को बहराइच में पूर्व चेयरमैन नानपारा अब्दुल वहीद के घर और प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इनकम टैक्स की 2 टीमें सुबह से जांच कर रही हैं। पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद के घर दुकान और गोदाम पर ये छापेमारी चल रही है।

बहराइच: यूपी चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद एक बार फिर से आयकर विभाग की टीम छापेमारी में जुट गई है। इसी कड़ी में आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को बहराइच में पूर्व चेयरमैन नानपारा अब्दुल वहीद के घर और प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इनकम टैक्स की 2 टीमें सुबह से जांच कर रही हैं। पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद के घर दुकान और गोदाम पर ये छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स की टीम पहुंचने पर हड़कंप मचा है।

देवीपाटन मण्डल के बहराइच में पूर्व चेयरमैन के घर इनकम टैक्स टीम की अचानक छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अधिकारी लेनदेन और अन्य कागजात खंगालने में जुटे हैं। टीम की छापेमारी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कस्बा नानपारा में स्थित पूर्व चेयरमैन के ठिकानों पर ये छापेमारी जारी है।

शाहजहांपुर में भी इनकम टैक्स ने मारा छापा
शाहजहांपुर में मंगलवार को इनकम टैक्स की कई टीमें रोजा क्षेत्र के अटसलिया में विनय अग्रवाल की नमकीन फैक्ट्री में पहुंची। इसके साथ ही उनके घर प्रताप एनक्लेव पर भी छापेमारी की। छापेमारी मेक दौरान किसी को भी घर या फैक्ट्री के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की कई टीमें छापेमारी में लगी हुई हैं। सपा नेता और शहर के उद्योगपति विनय अग्रवाल इस बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में भी थे। हालांकि टिकट न मिलने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ सके। दावा किया जा रहा है कि उनके उनके अखिलेश यादव के साथ अच्छे संबंध हैं। विनय अग्रवाल के घर पर जब एक साथ कई टीम पहुंची तो उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला। 

इनकम टैक्स की टीमों ने मोबाइल और लैपटॉप लिए अपने कब्जे में 
अपर आयकर आयुक्त सौरभ दुबे के नेतृत्व में छापेमारी कर रही टीमों ने घर और प्रतिष्ठान में दाखिल होने के साथ ही सभी के मोबाइल और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिए। प्रतिष्ठान और घर पर छापेमारी करने वाली दोनों टीमों में 25-25 कर्मचारी शामिल हैं। कार्रवाई के लंबे समय तक चलने की संभावना है। 

नमकीन से पहले पान मसाला का उत्पादन थे करते
फिलहाल छापेमारी को लेकर अभी यही तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं कि यह लंबे समय तक चलेगी। परी नमकीन निर्माता विनय अग्रवाल इससे पहले पान मसाला का उत्पादन करते थे। हालांकि वह फैक्ट्री बंद करने के बाद उन्होंने नमकीन की फैक्ट्री लगाई। उन्होंने यूपी चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी से शहर विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा था। अब वह नगर निगम मेयर की तैयारी कर रहे हैं। दस रुपये में भरपेट भोजन के अभियान से उनकी समाजसेवी के रूप में भी पहचान है।

गोरखपुर में इंडियन ऑयल का प्लांट हुआ बंद, हादसे के बाद बोले अधिकारी- कल से सामान्‍य हो जाएगी स्‍थ‍ित‍ि

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की गलियों में घूमते हुए CM मोहन यादव ने खाई सबसे फेमस डिश, बोले-गजब का स्वाद
इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025: 1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, हापुड़ बनेगा दिल्ली-एनसीआर का नया हब