राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश ने बढ़ाई ठंड, इस दिन मिलेगी लोगों को राहत

यूपी में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है, जिसने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 12:20 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है, जिसने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है। ठंड को देखते हुए लखनऊ सहित कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला 17 जनवरी तक जारी रहेगा। 18 जनवरी से मौसम में थोड़ा सुधार आएगा।

खराब मौसम को देखते हुए सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
वहीं, खराब मौसम को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाके में ठंड और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत की व्यवस्था करें। आश्रय गृहों में अलाव और कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर किसानों को राहत पहुंचाई जाए। मौसम विभाग के अनुसार, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गोरखपुर, महाराजगंज और इनके आसपास के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

Latest Videos

18 जनवरी को साफ होगा मौसम, लेकिन...
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का ये बदलाव अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है। बारिश और बादलों का ये दौर 17 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा। 18 और 19 जनवरी को मौसम खुल जायेगा। 20 जनवरी से फिर मौसम के बिगड़ने के संकेत हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh