यूपी में जलभराव को लेकर योगी सरकार ने कसी कमर, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से गर्मी से मामूली राहत मिली है, मगर जलभराव से दुश्वारियां बढ़नी शुरू हो गयी हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रबंधन और जनजीवन की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2022 7:45 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद ग्रमी से तो राहत मिली है, लेकिन दूसरी तरफ यूपी में बाढ़ के लिहाज़ से 24 जिले अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। इसमें महाराजगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, सिद्धार्थनगर,गाजीपुर,गोण्डा,बलिया, देवरिया, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या, मऊ, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, बदायूं, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, संतकबीर नगर, पीलीभीत और बाराबंकी शामिल हैं।

बाढ़ से निपटने के लिए योगी सरकार ने दिए निर्देश
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त रिजर्व स्टॉक का एकत्रीकरण कर लिया जाए। इन स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं आवश्यक उपकरणों का भी प्रबन्ध होना चाहिए। सभी 875 बाढ़ सुरक्षा समितियाँ एक्टिव मोड में रहें। अति संवेदनशील तथा संवेदनशील तटबंधों का जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान स्वयं निरीक्षण कर लें। शेष तटबंधों का उपजिलाधिकारी/डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी द्वारा तटबंधों का निरीक्षण करा लिया जाए।"
इसी कड़ी में सीएम योगी ने आगे कहा कि 'सिंचाई एवं जल संसाधन, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सिंचाई एवं जल संसाधन, खाद्य एवं रसद, राजस्व एवं राहत कृषि, राज्य आपदा प्रबन्धन, रिमोट सेन्सिंग प्राधिकरण के बीच बेहतर तालमेल हो। मौसम विभाग, केन्द्रीय जल आयोग, केन्द्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से संपर्क बनाए रखें। यहां से प्राप्त अनुमान रिपोर्ट समय से फील्ड में तैनात अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए। केन्द्रीय एजेंसियों की मदद से आकाशीय बिजली के सटीक पूर्वानुमान की बेहतर प्रणाली के विकास के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।'

Latest Videos

आपदा प्रबंधन के लिए अपनी कार्ययोजना होनी चाहिए
आपदा प्रबंधन के लिए जिलों की अपनी कार्ययोजना होनी चाहिए। एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए। इस को लेकर जिलाधिकारी स्वयं रुचि लेकर जलभराव से बचाव के लिए व्यवस्था की देखरेख करें और  नालों आदि की सफाई का कार्य पूर्ण करा लिया जाए। उसका कारण है कि बारिश की वजह से सूबे के कई जिलों में बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है और आमजन को काफी दिक्कत होती है। जिसके देखते हुए सीएम योगी सख्त नज़र आ रहे है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने