22 दावों के साथ Raja Bhaiya ने जारी किया घोषणा पत्र, 11 प्रत्याशियों की लिस्ट भी किया जारी

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक मे 22 घोषणाओं का संकल्प पत्र पर जारी किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सरोज राष्ट्रीय महासचिव डॉ कैलाश नाथ ओझा और नेता विधान परिषद अक्षय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पार्टी जो संकल्प ले रही है उन सभी संकल्पों को सरकार बनने पर जरूर पूरा करेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 9:03 AM IST / Updated: Jan 05 2022, 04:41 PM IST

लखनऊ: यूपी के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक आ रहे हैं सभी दल जोरों-शोरों से तैयारियों में लगे हैं। राजा भैया (Raja Bhiya) की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है। जिसमें कुंडा , बाबागंज, सोराव ,फाफामऊ, उरई, गौरा ,कैसरगंज ,माधौगढ़, बिल्सी ,रॉबर्ट्सगंज, जलेसरगंज के उम्मीदवारो की घोषणा की गई है। साथ ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक मे 22 घोषणाओं का संकल्प पत्र पर जारी किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सरोज राष्ट्रीय महासचिव डॉ कैलाश नाथ ओझा और नेता विधान परिषद अक्षय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पार्टी जो संकल्प ले रही है उन सभी संकल्पों को सरकार बनने पर जरूर पूरा करेगी। 

पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा से कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से विनोद सरोज, प्रयागराज की सोरांव सीट से डॉक्टर सुधीर राव, प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा सीट से लक्ष्मी नारायण जायसवाल, जालौन की उरई विधानसभा सीट से विजय चौधरी अहिरवार, गोंडा की गौरा विधानसभा सीट से डॉ। श्याम नारायण वर्मा, बहराइच के कैसरगंज विधानसभा सीट से मोहम्मद हजरतदीन अंसारी, जालौन की माधवगढ़ सीट से बृजेश सिंह राजावत, बदायूं की बिल्सी सीट से शैलेंद्र मिश्र, सोनभद्र की रावर्टसगंज सीट से वीरेंद्र मौर्य और एटा की जलेसरगंज सीट से धीरज धोबी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के संकल्प पत्र में क्या हैं संकल्प
1- कृषि उपज की पूर्ण खरीदारी और लाभकारी मूल्य दिए जाने की गारंटी 
2- किसानों के लिए सिंचाई के समय नहरों में पानी बिजली की उपलब्धता के साथ-साथ यूरिया डीएपी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी 
3- किसान बीमा दुर्घटना योजना की राशि 500000 से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी 
4- किसानों के हित के लिए सभी कृषि यंत्रों को कर मुक्त किया जाएगा 
5-किसानों को खेतों की बैरिकेडिंग के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा 
6- प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी
7- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पुरानी पेंशन बहाल करेगी 
8- प्रदेश के सभी ग्रामों के चौकीदार विद्यालयों के रसोइयों आंगनबाड़ी शिक्षामित्रों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलेगा 
9- स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद होने वाली रोजगार पर परीक्षाएं सभी आय वर्गों के लिए आवेदन शुल्क मुक्त की जाएगी 
10- प्राथमिक से लेकर स्नातक तक की शिक्षा बालिकाओं के लिए निशुल्क किए जाने का प्रावधान किया 
11- उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 1000000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा निशुल्क दिया जाएगा पत्रकारों की सुरक्षा एवं आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
12- शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को समान रूप से दिया जाएगा। 
13- महिलाओं के शारीरिक उत्पीड़न के प्रकरणों में शासकीय अनुदान की रात समाज के सभी वर्गों को समान रूप से दी जाएगी 
14- हत्या/दुराचार पर मिलने वाले शासकीय अनुदान समाज के सभी वर्गों को समान रूप से दिया जाएगा 
15- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक नियुक्ति में संविदा प्रणाली आउटसोर्सिंग समाप्त करा स्थाई नौकरी का प्रधान करेगा 
16- प्रदेश में जो भी नौकरियां लंबित है उन्हें तत्काल विज्ञापित कर प्रदेश के बेरोजगारों नौजवानों को सेवाजित किया जाएगा 
17- निजी क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम के शिक्षण संस्थानों में फीस निर्धारण का अधिकार विद्यालय प्रबंध को ना होकर सरकार को होगा सरकार न्यूनतम व्यव पर श्रेष्ठता शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करेगी

18- उत्तर प्रदेश के हर विकलांग को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया जाएगा 
19-चिकित्सा लो कि वर्तमान सुविधा का विस्तार कर उन्हें उच्च कृत किया जाएगा रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद भरे जाएंगे 
20- सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ की अनुग्रह राशि एवं एक आश्रित को नौकरी दी जाएगी। 
21- स्वास्थ्य के क्षेत्र में शासन द्वारा शल्य चिकित्सा और असाध्य रोगों के निवारण के लिए दिए जाने वाले अनुदान के क्रम में अब तक संतान हीनता के लिए कोई अनुदान नहीं है जबकि यह वर्तमान में पूरे राष्ट्र की बड़ी समस्या है हमारा दल क्षेत्र की आधुनिक चिकित्सा के लिए अनुदान की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
22- सेना एवं अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ की अनुग्रह राशि और एक आश्रित को नौकरी दी जाएगी।

गौरतलब है कि राजा भैया ने साल 2018 में अपने पार्टी जनसत्ता लोकतांत्रिक का गठन किया था और उनकी पार्टी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने अभी 100 सीटों को टारगेट किया है जहां पर प्रत्याशी उतारेंगे। राजा भैया अब तक प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते रहे हैं और 6 बार से लगातार विधायक मंत्री रहे हैं इस बार वह अपनी पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ेंगे।

Share this article
click me!