राजेश्वर सिंह बोले- सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश, रफ्तार में चलेगी विकास की ट्रेन

Published : Mar 23, 2022, 02:20 PM IST
राजेश्वर सिंह बोले- सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश, रफ्तार में चलेगी विकास की ट्रेन

सार

सरोजनीनगर से नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनकर सामने आएगा। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, महापौर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य लोग भी मौजूद रहें। 

लखनऊ: सरोजनीनगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar Seat) से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने कहा कि योगी सरकार 2.0 (Yogi Sarkar 2.0) में विकास की ट्रेन उसी रफ्तार से चलेगी और यूपी को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं और उपलब्धियों का भी जिक्र किया। 

नवनिर्वाचित विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह एसएस पब्लिक कॉलेज में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में माताएं और बहनें सभी खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। सरकार के कार्यों की ही तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि गुंडे, माफिया और अपराधी जेल के अंदर हैं। 

ऑपरेशन गंगा में वापस आए सरोजनीनगर के 34 बच्चे 
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि यूक्रेन संकट के दौरान भी सरकार ने जनता का ख्याल रखा। ऑपरेशन गंगा के तहत यूपी के कई बच्चों को वापस लाया गया। उस दौरान यूपी के वापस आए तकरीबन 23 हजार बच्चों में 34 बच्चे सरोजनीनगर के भी थे। उनके वापस आने के बाद परिजनों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ आपके एक वोट के कारण ही संभव हो सका है। इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितों की भी बात की और कहा कि मजबूत सरकार के चलते ही उनकी भी वापसी हो रही है और उनके घरों का पुनर्निर्माण हो रहा है। 

केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद कौशल किशोर का भी व्यक्त किया धन्यवाद 
आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद कौशल किशोर का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उनका काफी ज्यादा सहयोग रहा। लोगों के बीच जाने से लेकर चुनाव संबंधी रणनीति बनाने तक उनका योगदान अतुलनीय रहा है। 

आपको बता दें कि शपथग्रहण को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इसी बीच नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह और कई अन्य जनप्रतिनिधि सरोजनीनगर में अयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान कई योजनाओं को लेकर भी उनके द्वारा जानकारी दी गई। 

योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के खास इंतजाम, यातायात को दुरुस्त करने के लिए ड्रोन से होगी निगरानी

ऑनर किलिंग: यूपी के बाराबंकी में 16 साल की छात्रा को घरवालों ने इस बात पर बेदम पीटा, फिर जिंदा जलाया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी