राजनारायण पार्क बना काशीवासियों के आकर्षण का केंद्र, सुबह टहलने आने का है प्लान तो जरूर जानें फायदे की ये बात

Published : Sep 14, 2022, 05:51 PM IST
राजनारायण पार्क बना काशीवासियों के आकर्षण का केंद्र, सुबह टहलने आने का है प्लान तो जरूर जानें फायदे की ये बात

सार

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को चमकाने में योगी सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में राजनारायण पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र बनकर सामने आ रहा है। यहां तमाम तरह की सुविधाओं का आनंद लिया जा सकता है। 

अनुज तिवारी 
वाराणसी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चमकाने में प्रदेश की योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप वाराणसी में योगी सरकार विकास कार्यों को गति देने में जुटी हुई है। इन विकास कार्यों का वाराणसी के लोग इन दिनों लुत्फ उठा रहे हैं। इसी के तहत यहां 90.42 करोड़ की लागत से तैयार राजनारायण पार्क, बेनियाबाग पार्किंग काशी के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। काशी के लोग आधुनिक पार्क, तालाब, बंजी जंपिंग, बोटिंग, ओपन थियेटर, ओपन जिम जैसी सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं।

घूमने संग लजीज व्यंजन का उठा रहे लुत्फ
डबल इंजन की भाजपा सरकार ने राजनारायण स्मारक पार्क, बेनियाबाग को जब से बहुद्देशीय पार्क में परिवर्तित किया है, ये जगह शहर के लैंडमार्क के रूप में जाने जानी लगी है। यहां लोगों को पार्किंग और अत्याधुनिक पार्क की सुविधाएं एक साथ मिल रही हैं। करीब 13.5 एकड़ में बना पार्क हर उम्र के लोगों के स्वास्थ्य और मनोरंजन के लिए काफी उपयोगी है। पार्क में ओपन जिम, योग एरिया वॉकिंग पाथ, किड्स प्ले एरिया, बंजी जंप, इलेक्ट्रिक ट्रैन, ओपन थियेटर है, जहां एक साथ 500 लोग बैठकर किसी भी कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं। बोटिंग के लिए बड़ा तालाब है जहां रोजाना लोग पैडल बोट से इसका आनंद उठा रहे हैं।

लजीज व्यंजन का भी उठा सकेंगे लुत्फ
यहां घूमने आने वाले लोग फूड कोर्ट में बनारसी लज़ीज़ व्यंजन का भी स्वाद चख रहे हैं। वहीं सुबह टहलने वालों के लिए सुबह 8 बजे तक पार्क में इंट्री निशुल्क है। इसके साथ ही यहां की पार्किंग काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु और मार्केटिंग करने वालों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है। पार्किंग से काफी हद तक जाम की समस्या दूरी हुई है। बता दें कि अंडर ग्राउंड पार्किंग में 130 दो पहिया गाड़ियां और 470 चार पहिया गाड़िया खड़ी हो सकती हैं।

मुरादाबाद में लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने महिला पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना के बाद दहशत में लोग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!