राकेश टिकैत की घर वापसी, पत्नी ने किया दीयों से स्वागत, बोलीं, 'मेरे राम घर वापस आए'

Published : Dec 16, 2021, 12:45 PM IST
राकेश टिकैत की घर वापसी, पत्नी ने किया दीयों से स्वागत, बोलीं, 'मेरे राम घर वापस आए'

सार

सिसौली पहुंचे भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई सम्बन्ध नहीं है। वो किसानों के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करेगे। साथ ही बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसानों के इस संघर्ष को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान संघ (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों के संघर्ष को सुनहरे अक्षरों (golden letters) में लिखा जाएगा। टिकैत ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका चुनाव (Election) लड़ने का कोई इरादा नहीं है और लोगों को राजनीतिक होर्डिंग्स (political hoardings) पर अपनी तस्वीरों (Photo) का इस्तेमाल करने पर चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा, मेरा किसी राजनीतिक दल (political Party) से कोई लेना-देना नहीं है। टिकैत बुधवार देर रात गांव सिसौली में किसानों को संबोधित कर रहे थे, जब वह 383 दिनों के धरने के बाद घर लौटे। 

अंतिम सांस तक किसानों के अधिकारों के लिए करुंगा संघर्ष 
टिकैत ने कहा कि हमारा संघर्ष सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। मैं अंतिम सांस तक किसानों के अधिकारों (farmers' rights) के लिए संघर्ष करता रहूंगा। टिकैत अपने समर्थकों (supporters) के एक बड़े जुलूस में सिसौली पहुंचे और पूरे रास्ते फूलों से रैली में वर्षा की गई। मेरठ-मुजफ्फरनगर राजमार्ग पर हर चौराहे पर लड्डू बांटे गए और गाजीपुर सीमा से मुजफ्फरनगर तक हर 25 किलोमीटर पर लंगर का आयोजन किया गया। 

स्वागत के लिए जलाए  सैकड़ों दीये 
टिकैत की पत्नी सुनीता देवी (Sunita devi) ने जाट कॉलोनी स्थित अपने घर में उनका स्वागत करने के लिए सैकड़ों दीये जलाए। उन्होंने संवाददाताओं (Reporters) से कहा, कि मेरे पति आज 383 दिनों के बाद घर आ रहे हैं। उनके स्वागत (Welcome) में मुझे जितने दीपक जलाने चाहिए, उतने कम नहीं होंगे। जैसे भगवान राम अयोध्या वापस आए, मेरे राम आज घर आ रहे हैं। किसान आंदोलन (peasant movement) शुरू होने के बाद से टिकैत घर नहीं गए थे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त