नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे रमापति शास्त्री, 17 वरिष्ठ नेताओं में से बनाए गए प्रोटेम स्पीकर

Published : Mar 23, 2022, 03:37 PM IST
नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे रमापति शास्त्री, 17 वरिष्ठ नेताओं में से बनाए गए प्रोटेम स्पीकर

सार

गोंडा की मनकापुर विधानसभा से रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वह नवनियुक्त विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे। भाजपा और सपा के 17 वरिष्ठ विधायकों के नाम जो विधानसभा सचिवालय भेजे गए थे, उनमें से राज्यपाल ने रमापति शास्त्री का नाम चुना है। 

लखनऊ: यूपी की नवनिर्वाचित विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर पद को लेकर चल रही कवायद के बीच 17 वरिष्ठ विधायकों के नाम विधानसभा सचिवालय की तरफ से राज्यपाल को भेजे गए थे। जिसको लेकर फैसला ले लिया गया है। दरअसल मनकापुर विधानसभा से विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। विधानसभा चुनाव में जीते विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा से रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। साथ ही कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे। यूपी के जिले गोंडा की मनकापुर विधानसभा से रमापति शास्त्री ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अपने विरोधी रमेश गौतम को 42396 हजार मतों से हराया था। बता दे कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में रमापति शास्त्री कल्याण मंत्री थे। लखनऊ में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे।

12 राज्यों के सीएम व उद्योगपति होंगे शामिल
कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भारतीय जनता पार्टी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री भी बनेंगे। साथ ही इस भव्य समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, विभिन्न मठों और मंदिरों के महंत भी मौजूद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाले और उद्योग संचालित करने वाले सभी प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। मंगलवार से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से अतिथियों को फोन कर आमंत्रित करने का सिलसिला जारी है। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों के नेताओं को भी फोन कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा दे रही है। 

शपथ ग्रहण समारोह में इन राज्यों के सीएम होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा,  हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और  गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बिहार, नागालैंड, मेघालय और पुंडुचेरी में भाजपा के समर्थन से चल रही सरकारों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया है। वहीं, शासन की ओर से भाजपा शासित राज्यों के अलावा सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

जानिए क्या होता है प्रोटेम स्पीकर
प्रो टैम्‍पोर का संक्षिप्‍त रूप प्रोटेम लैटिन शब्‍द है। इसका शाब्दिक अर्थ कुछ समय के लिए होता है। राज्यसभा और विधानसभा में कु्छ समय के लिए प्रोटेम स्पीकर काम करता है। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा और लोकसभा के स्पीकर के पद पर कुछ समय के लिए कार्य करता है जो अस्थायी होता है। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति राज्यपाल करता है। आमतौर पर इसकी नियुक्ति तब तक के लिए होती है, जब तक स्‍थायी विधानसभा अध्‍यक्ष न चुन लिया जाए। प्रोटेम स्पीकर ही नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ दिलाता है। शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम प्रोटेम स्पीकर की देख-रेख में होता है।

Exclusive: अखिलेश नहीं छोड़ना चाहते थे सांसदी, होली पर मुलायम ने समझाया 'मास्टर प्लान', तब हुआ फैसला

कुख्यात चंदन ने डासना जेल में बंद रहकर प्रापर्टी डीलर से मांगी रंगदारी, फोन बंद होने के बाद इस तरह हो रही जांच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां