27 साल बाद टेंट से बाहर आएंगे रामलला, 24 मार्च को नए मंदिर में होंगे शिफ्ट


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में पहली बार 20 फरवरी से 5 मार्च तक की रामलला को चढ़ाई गई धनराशि जमा की गई। ट्रस्ट के खाता संचालन के लिए अधिकृत सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक, अयोध्या की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खोले गए ट्रस्ट के खाते में गुरुवार और शुक्रवार की काउंटिंग के बाद 8 लाख 4,982 रुपए जमा किए गए हैं।

अयोध्या (Uttar Pradesh)। अयोध्या में रामलला 24 मार्च को नए मंदिर में शिफ्ट होंगे। 25 मार्च से चैत्र राम नवमी के पहले दिन राम भक्त नए मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि रामलला को टेंट के मंदिर से फाइबर के बुलेटप्रूफ मंदिर में राम नवमी के पहले शिफ्ट कर दिया जाएगा। सुरक्षा की व्यवस्था में फिलहाल कोई परिवर्तन न करके इसे और सख्त किया जाएगा। फाइबर मंदिर तक श्रृद्धालुओं के पहुंचने के सुरक्षित मार्ग को तैयार होना है, जिससे दर्शन मार्ग की दूरी कम हो सके। दिसंबर 1992 से टेंट में रामलला विराजमान किए गए थे। जहां भक्तजन पूजन अर्चन करते थे। 

चढ़ावा का 8 लाख 4,982 रुपए जमा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में पहली बार 20 फरवरी से 5 मार्च तक की रामलला को चढ़ाई गई धनराशि जमा की गई। ट्रस्ट के खाता संचालन के लिए अधिकृत सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक, अयोध्या की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खोले गए ट्रस्ट के खाते में गुरुवार और शुक्रवार की काउंटिंग के बाद 8 लाख 4,982 रुपए जमा किए गए हैं।

Latest Videos

चार अप्रैल होगी दूसरी बैठक
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक 4 अप्रैल को अयोध्या में होगी। ट्रस्ट की यह बैठक राम नवमी के बाद होगी। चंपत राय ने कहा कि शिव सेना में आने वाले लोग अगर भगवान के भक्‍त हैं तो इसका कोई अर्थ नहीं है कि वह इधर गए या उधर गए। ऐसा नहीं किया जा सकता कि अमुख दल का व्‍यक्ति यहां नहीं आाएगा। बस भगवान के प्रति उसके हृदय में श्रद्धा और विश्‍वास होना चाहिए। 

यहां होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कार्यालय
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय ने कार्यालय स्थल फाइनल कर दिया है। राम कचहरी मंदिर में ट्रस्ट का कार्यालय खुलेगा। राम कचहरी मंदिर यहां राम जन्मभूमि प्रवेश मार्ग पर ही है। इसके लिए ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र व जिलाधिकारी अनुज झा ने निरीक्षण भी किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस