रामपुर उपचुनाव रिजल्ट: अपने ही गढ़ में हारी समाजवादी पार्टी, बीजेपी के लोधी ने असीम रजा को दी करारी शिकस्त

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी हार गई है। सपा का गढ़ रही इस सीट से बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की है। बता दें कि रामपुर से कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे। इस सीट में कुल 17,06,590 मतदाता हैं, जिनमें 9,07,093 पुरुष, 7,99,306 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर हैं। 

Rampur Bypoll Result 2022: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हरा दिया है। बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के असीम रजा को करीब 42,192 वोटों से शिकस्त दी। सपा के लिए अपने गढ़ रामपुर में हारना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। रामपुर से उपचुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने जीत के बाद कहा- हम जानते थे कि बीजेपी ही उप चुनाव जीतेगी, क्योंकि हम लोग रामपुर में आम लोगों के बीच पहुंचे थे। वहीं, बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने भी अपनी हार मान ली है। जमाली ने कहा- हमें लग रहा था कि हमें जनता का समर्थन मिल रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो पाया। अब जो भी जीते हैं, उन्हें अपना काम करना चाहिए।

इसलिए खाली हुई थी सीट : 
रामपुर की सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के इस्तीफे से खाली हुई थी। आजम खां ने 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। वो 2019 में इस सीट से लोकसभा सांसद थे। बता दें कि रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोट डाले गए। यहां करीब 39% मतदान हुआ था। रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 17,06,590 मतदाता हैं, जिनमें 9,07,093 पुरुष, 7,99,306 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर हैं। 

Latest Videos

आजम खान के दो करीबियों के बीच कड़ी टक्कर : 
रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने आजम खान के करीबी असीम राजा को मैदान में उतारा था। वहीं बीजेपी ने घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया था। बता दें कि घनश्याम लोधी और असीम रजा दोनों ही आजम खान के करीबी रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले ही घनश्याम लोधी भाजपा में शामिल हो गए थे।

ये भी देखें : 
लोकसभा उपचुनाव: बना नया रिकॉर्ड, आजादी के बाद पहली बार रामपुर में हुआ सबसे कम मतदान

By Election Result 2022: लोकसभा के 3 और विधानसभा के 7 सीटों के लिए मतगणना शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी