रामपुर उपचुनाव जीतने के बाद घनश्याम सिंह लोधी का रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कुछ कहा

रामपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी को 42,048 वोट से हरा दिया है। इस जीत के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में लोकसभा उप चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। बीजेपी ने यहां जीत का परचम फहरा दिया है। रामपुर में सपा की ओर से आसिम राजा और बीजेपी के ओर से घनश्याम लोधी चुनावी मैदान में थे। यहां से बसपा ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा था। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और आजम खान के विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने यहां 42 हजार से भी अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। 

घनश्याम सिंह लोधी का जीत के बाद आया पहला रिएक्शन
आज़म खान के गढ़ में सेंद लगाकर रामपुर को भगवामय करने वाले लोधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि 'मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं। वे दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं। मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। बीजेपी हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है।'

Latest Videos

बीजेपी ने मारी पलटी और दर्ज की जीत
रामपुर में शुरुआती रुझानों में भले ही सपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हो लेकिन उसके बाद मतगणना के आगे बढ़ने के साथ ही परिणाम बदलते हुए नजर आए। मतगणना खत्म होने के साथ ही आखिरकार बीजेपी ने आजम के गढ़ में भी जीत का परचम फहरा दिया। आपको बता दें कि रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था। इस बार इस सीट पर काफी कम तकरीबन 39% मतदान हुआ था। यहां कुल 17,06,590 मतदाता हैं, जिनमें 9,07,093 पुरुष, 7,99,306 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर हैं। चुनाव परिणाम सामने आने के साथ ही बीजेपी को मिली जीत के बाद पार्टी के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। 

घनश्याम लोधी के पुत्र ने दिया जनता को धन्यवाद 
बीजेपी को मिली जीत के बाद घनश्याम लोधी के पुत्र अजय कुमार लोधी ने जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता ने उनके पिता पर भरोसा किया है। उन्हें मुस्लिम समुदाय की तरफ से भी भारी मत मिले हैं। इस बार मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी को वोट देकर भाईचारे की नई मिसाल पेश की है।

लखनऊ पहुंचने पर चेस ऑलंपियाड मशाल का सीएम योगी करेंगे स्वागत, विश्वनाथन आनंद के साथ खेलेंगे शतरंज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna