रामपुर: सपा नेता आजम खां के प्रार्थना-पत्र पर कोर्ट ने जताई नाराजगी, लगाया 5 हजार रुपए का जुर्माना

सपा नेता आजम खां बेटे विधायक अब्दुल्ला के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले पर गुरुवार को जिरह नहीं हो सकी। कोर्ट द्वारा जिरह के लिए अंतिम अवसर दिए जाने पर भी आजम खां के वकील जिरह के लिए अदालत नहीं पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2022 4:41 AM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ औऱ कद्दावर नेता आजम खां की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। बता दें कि बीते गुरुवार को आजम खां के प्रार्थना पत्र से नाराज कोर्ट ने उनपर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। बीते गुरुवार को आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले पर अदालत में गवाहों से जिरह होनी थी। लेकिन आजम खां ने अपने वकीलों के जरिए बीमारी का हवाला देते हुए अदालत से अगली तारीख पर गवाहों से जिरह करने के लिए प्रार्थना पत्र लगाया था। 

19 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
वहीं आजम खां के प्रार्थना-पत्र पर अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए आजम समेत अन्य आरोपियों पर 5 हजार का हर्जाना लगाने का आदेश दिया है। बता दें कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई विचाराधीन है। कोर्ट में इसी मामले में को लेकर गुरुवार को जिरह होनी थी। इस मामले में सपा नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी मां डॉ. तंजीन फात्मा आरोपी हैं। कोर्ट ने जिरह के लिए आखिरी मौका दिया था, लेकिन आजम खां के अधिवक्ता जिरह के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे। 

बचाव पक्ष पर लगाया गया ये आरोप
बता दें कि इस मामले में विवेचना अधिकारी नरेंद्र त्यागी और अब्दुल्ला के प्रस्तावक दिनेश गोयल की गवाही हो चुकी है। लेकिन अभी जिरह नहीं हुई है। लेकिन आजम खां ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए अगली तारीख के लिए प्रार्थन पत्र लगाया था। जिसके बाद कहा गया कि बचाव पक्ष की ओर से मामले पर हीलाहवाली की जा रही है। वहीं कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बचाव पक्ष पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए अगली तारीख 19 दिसंबर तय की है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की ओर से यह केस दर्ज कराया गया था।

रामपुर में सपा की हार पर बसपा प्रमुख ने उठाए सवाल, मायावती ने ट्वीट कर मुस्लिम समाज से की ऐसी अपील

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon