रामपुर: सपा नेता आजम खां के प्रार्थना-पत्र पर कोर्ट ने जताई नाराजगी, लगाया 5 हजार रुपए का जुर्माना

सपा नेता आजम खां बेटे विधायक अब्दुल्ला के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले पर गुरुवार को जिरह नहीं हो सकी। कोर्ट द्वारा जिरह के लिए अंतिम अवसर दिए जाने पर भी आजम खां के वकील जिरह के लिए अदालत नहीं पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2022 4:41 AM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ औऱ कद्दावर नेता आजम खां की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। बता दें कि बीते गुरुवार को आजम खां के प्रार्थना पत्र से नाराज कोर्ट ने उनपर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। बीते गुरुवार को आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले पर अदालत में गवाहों से जिरह होनी थी। लेकिन आजम खां ने अपने वकीलों के जरिए बीमारी का हवाला देते हुए अदालत से अगली तारीख पर गवाहों से जिरह करने के लिए प्रार्थना पत्र लगाया था। 

19 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
वहीं आजम खां के प्रार्थना-पत्र पर अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए आजम समेत अन्य आरोपियों पर 5 हजार का हर्जाना लगाने का आदेश दिया है। बता दें कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई विचाराधीन है। कोर्ट में इसी मामले में को लेकर गुरुवार को जिरह होनी थी। इस मामले में सपा नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी मां डॉ. तंजीन फात्मा आरोपी हैं। कोर्ट ने जिरह के लिए आखिरी मौका दिया था, लेकिन आजम खां के अधिवक्ता जिरह के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे। 

Latest Videos

बचाव पक्ष पर लगाया गया ये आरोप
बता दें कि इस मामले में विवेचना अधिकारी नरेंद्र त्यागी और अब्दुल्ला के प्रस्तावक दिनेश गोयल की गवाही हो चुकी है। लेकिन अभी जिरह नहीं हुई है। लेकिन आजम खां ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए अगली तारीख के लिए प्रार्थन पत्र लगाया था। जिसके बाद कहा गया कि बचाव पक्ष की ओर से मामले पर हीलाहवाली की जा रही है। वहीं कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बचाव पक्ष पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए अगली तारीख 19 दिसंबर तय की है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की ओर से यह केस दर्ज कराया गया था।

रामपुर में सपा की हार पर बसपा प्रमुख ने उठाए सवाल, मायावती ने ट्वीट कर मुस्लिम समाज से की ऐसी अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान