अखिलेश यादव और आजम खान के बीच खड़ी हुई दीवार, मीडिया सलाहकार ने कहा- सपा अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बू आती है

Published : Apr 11, 2022, 09:01 AM ISTUpdated : Apr 11, 2022, 10:17 AM IST
अखिलेश यादव और आजम खान के बीच खड़ी हुई दीवार, मीडिया सलाहकार ने कहा- सपा अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बू आती है

सार

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान अखिलेश का अलविदा कह सकते हैं। बता दे कि फिलहाल आजम रामपुर से सपा विधायक हैं और सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से ही 2022 विधानसभा चुनाव लड़ा था।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया और अब एक बार फिर से अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता  है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान अखिलेश को अलविदा कह सकते हैं। बता दें कि फिलहाल आजम रामपुर से सपा विधायक हैं और सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से ही 2022 विधानसभा चुनाव लड़ा था।

'अखिलश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं'
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं। उनके इस बयान पर आजम के मीडिया सलाहकार ने बड़ी बात बोली। उन्होंने योगी अदित्यनाथ के बयान को सही ठहराते हुए बोला कि अखिलश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं। दरअसल रविवार को हुई पार्टी की बैठक में उन्होंने यह बात बोली। 

शिवपाल की टीम में शामिल हो सकते हैं आजम खान
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव और सपा के बीच तनाव जारी है। ऐसे में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शिवपाल यादव अखिलेश के सामने एक बी-टीम तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है आजम खान भी शिवपाल यादव की बी-टीम का हिस्सा बन सकते हैं। 

'अखिलेश को हमारे कपड़ों से बू आ रही है'
फसाहत ने कहा कि आजम खान साहेब के आदेश पर केवल रामपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलों में उन्होंने सपा के लिए वोट दिया। लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मुसलमानों का पक्ष नहीं लिया। आजम खान दो साल से ज्यादा समय से जेल में हैं, लेकिन सपा अध्यक्ष केवल एक बार उनसे मिलने जेल पहुंचे हैं। इतना ही नहीं उन्हें विपक्ष का नेता भी नहीं बनाया गया और न ही पार्टी में मुसमानों को अहमियत दी गई। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि अब अखिलेश को हमारे कपड़ों से बू आ रही है।

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र