अखिलेश यादव और आजम खान के बीच खड़ी हुई दीवार, मीडिया सलाहकार ने कहा- सपा अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बू आती है

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान अखिलेश का अलविदा कह सकते हैं। बता दे कि फिलहाल आजम रामपुर से सपा विधायक हैं और सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से ही 2022 विधानसभा चुनाव लड़ा था।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया और अब एक बार फिर से अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता  है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान अखिलेश को अलविदा कह सकते हैं। बता दें कि फिलहाल आजम रामपुर से सपा विधायक हैं और सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से ही 2022 विधानसभा चुनाव लड़ा था।

'अखिलश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं'
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं। उनके इस बयान पर आजम के मीडिया सलाहकार ने बड़ी बात बोली। उन्होंने योगी अदित्यनाथ के बयान को सही ठहराते हुए बोला कि अखिलश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं। दरअसल रविवार को हुई पार्टी की बैठक में उन्होंने यह बात बोली। 

Latest Videos

शिवपाल की टीम में शामिल हो सकते हैं आजम खान
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव और सपा के बीच तनाव जारी है। ऐसे में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शिवपाल यादव अखिलेश के सामने एक बी-टीम तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है आजम खान भी शिवपाल यादव की बी-टीम का हिस्सा बन सकते हैं। 

'अखिलेश को हमारे कपड़ों से बू आ रही है'
फसाहत ने कहा कि आजम खान साहेब के आदेश पर केवल रामपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलों में उन्होंने सपा के लिए वोट दिया। लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मुसलमानों का पक्ष नहीं लिया। आजम खान दो साल से ज्यादा समय से जेल में हैं, लेकिन सपा अध्यक्ष केवल एक बार उनसे मिलने जेल पहुंचे हैं। इतना ही नहीं उन्हें विपक्ष का नेता भी नहीं बनाया गया और न ही पार्टी में मुसमानों को अहमियत दी गई। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि अब अखिलेश को हमारे कपड़ों से बू आ रही है।

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!