लोकसभा उपचुनाव को लेकर रामपुर में आजम खान लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। आजम ने कहा कि एक दिन विधानसभा गया था लेकिन भाजपा के वजीरों और विधायकों के सिर नहीं उठे।
रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने रामपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की। इसी के साथ सपा प्रत्याशी आसिम राजा को जीताने का आह्वान किया। इस दौरान आजम खान बीजेपी पर तंज कसते हुए भी दिखाई पड़े। बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि वह एक दिन के लिए विधानसभा गए थे। हालांकि उस दिन भारतीय जनता पार्टी के वज़ीरों, विधायको से सिर नहीं उठाएं गए। आजम खान ने आगे कहा कि मुझे मालूम था कि मुझसे आंख नहीं मिला सकेंगे। उन्होंने मेरे ऊपर जो भी जुल्म किए उसके बाद बस एक ही चीज बाकी रह गई थी कि वह हमारी बची हुई जान भी निकाल लेते।
'2022 विधानसभा चुनाव परिणाम से सभी हैरान'
इसी के साथ आजम खान ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क इस बात से हैरत में और हैरानजदा है कि यूपी में सपा की सरकार क्यों नहीं बनी। इसको लेकर यदि हम सभी लोग हिसाब लगाते हैं, तो हमारा हिसाब-किताब फेल हो जाता है। आलम यह है कि जीतने वालों को अपनी जीत का भरोसा नहीं है और हारने वालों को अपनी हार का यकीन नहीं हो रहा है। फिलहाल ये ऊपर वाला जनता है। हमें उसके फैसलों के सामने सिर झुका देना है, लेकिन यकीनन कुदरत कोई बड़ा फैसला करने वाली है।
'आपका मुझपर है पूरा हक'
आजम खान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा आप पर कितना हक है यह मैं नहीं जानता हूं। लेकिन यह सच है कि आपका मुझपर इतना हक है कि मैं आखिरी सांस तक आपकी लड़ाई को लड़ता रहूं। हमारा दामन तो लोगों ने दागदार कर दिया है। जिसका जो जी चाहता है वह हमारे ऊपर इल्जाम लगा देता है। यहां तक हम भैंस चोर, बकरी चोर, मुर्गी चोर और डकैत हैं। हमारे बीवी और बेटे ने शराब की दुकान को लूटा है।
काशी धर्म परिषद के संत आज करेंगे बैठक, जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी को लेकर प्रस्ताव होगा पारित
जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव को लेकर सीएम योगी की सख्ती, अब तक 136 उपद्रवी हुए गिरफ्तार
यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
सहारनपुर से आईं बवाल की तस्वीरें, पथराव के बावजूद अधिकारी बोले- ऑल इज वेल