SP नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, रामपुर में चुनाव को लेकर दिया बड़ा निर्देश

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग को यूपी के रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर तक जारी नहीं करने का निर्देश दिया है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग को उत्तर प्रदेश के रामपुर सदस्य विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर के बाद नोटीफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के द्वारा इस निर्देश के बाद अब सपा नेता आजम खान की सजा पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। वहीं न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने विशेष सत्र अदालत को निर्देश दिया कि वह दोषसिद्ध पर रोक लगाने की सपा नेता आजम खान की अपील पर गुरुवार को ही सुनवाई करे और निर्णय भी लें।

आजम खान की रामपुर सदर सीट से रद्द हुई सदस्यता
कोर्ट ने कहा कि आजम खान की याचिका का फैसला आने के बाद चुनाव आयोग 11 नवंबर या उसके बाद रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। ज्ञात हो कि हेट स्पीच मामले में रामपुर की एक विशेष अदालत ने आजम खान को 27 अक्टूबर को दोषी ठहराया था और तीन साल जेल की सजा सुनाई थी। 42 सालों के बाद यह पहला मौका होगा जब आजम खान सदन के सदस्य नहीं हैं। बीते 28 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष ने आजम खान को सदन से अयोग्य घोषित करने की घोषणा की थी। वहीं आठ नवंबर को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की सदस्यता को लेकर चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब तलब किया था। आजम खान की सदस्यता रामपुर की एमपी एमएलए अदालत से रद कर दी गई है। 

Latest Videos

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की भी सदस्यता हुई थी रद्द
दूसरी ओर आजम खान के साथ-साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। उनके बेटे पर उम्र छिपाकर चुनाव लड़ने का आरोप है। अब्दुल्ला यूपी की स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायकर थे, जिनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। हालांकि अब्दुल्ला आजम ने वहां से दोबारा चुनाव लड़कर जीत लिया और अब वह वहां के विधायक हैं पर पुरानी सदस्यता रद्द कर दी गई है। इसको लेकर अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 

यूपी के इस जिले में बेऔलाद दंपति ने बकरी के बच्चों का मनाया बर्थडे, केक काटकर लोगों के साथ डीजे में लगाए ठुमके

विधायक निधि पर लगेगा शिकंजा, अब्दुल्ला आजम की SC में याचिका खारिज होने के बाद BJP नेता ने की ये मांग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद