
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान कानूनी शिकंजे में फंसे होने के साथ अब उनको एक और बड़ा झटका लगने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार को आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। इतना ही नहीं शानू के अलावा उनके साथ कई करीबी भी आज उनका साथ छोड़ देंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराएंगे। इसको लेकर रणनीति पूरी तैयार से बन चुकी है सिर्फ घोषणा होना बची है।
मीडिया प्रभारी के खिलाफ दो बार लग चुका है गुंडा एक्ट
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को रामपुर आ रहे हैं। शानू के साथ और भी कई नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि शानू की गिनती आजम खान के बेहद करीबी लोगों में होती रही है। उनके साथ ही शानू दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी हैं। उनके खिलाफ दो बार प्रशासन ने गुंडा एक्ट लगाकर बदर भी कर चुका है। शानू खां ने सोमवार को भाजपा में शामिल होने की पुष्टि की है। आजम खान के मीडिया प्रभारी शानू ने विधानसभा चुनाव के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ बयान जारी कर दिया था।
अखिलेश और आजम के बीच की दूरियां हुई थी कम
इस दौरान शानू खान ने कहा था कि अब्दुल ही दरी बिछाएगा, अब्दुल ही वोट देगा,अब्दुल ही जेल जाएगा और अब्दुल का ही घर टूटेगा लेकिन मुख्यमंत्री बनेंगे अखिलेश जी नेता प्रतिपक्ष बनेंगे अखिलेश जी। अब अखिलेश जी को उनके कपड़ों से भी बदबू आती है। उनका यह बयान बड़ा काफी चर्चित रहा था और इसको लेकर मीडिया में भी कई दिनों तक छाया रहा और ऐसा माना जा रहा था कि यह बयान आजम खां के इशारे पर दिया गया है। आजम खां समाजवादी पार्टी से किनारा कर सकते हैं लेकिन बाद में आजम खां और अखिलेश के बीच की दूरियां कम हो गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।