रणजीत बच्चन हत्याकांडः 40 CCTV फुटेज, 87 कॉल डिटेल से तह तक पहुंची पुलिस, जांच में ये बातें आ रहीं सामने

सीसीटीवी में दिखे हत्यारों के रूट खंगालने पर पुलिस को ये फुटेज भी मिल गई है। जिसके बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें से दो का हुलिया भी सीसी फुटेज से काफी मैच कर रहा है। उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा मुंबई से एक शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो वारदात के बाद मुंबई भाग गया था। 

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड में एटीएस और पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। पुलिस ने लखनऊ स्थित रणजीत बच्चन के आवास से लेकर घटनास्थल के बीच विभिन्न स्थानों पर लगे 40 सीसीटीवी कैमरों का फुटेज और उनके परिवार से जुड़े 87 लोगों की काल डिटेल खंगाला है। जिसके बाद उनकी एक पत्नी को भी संदेह की दायरे में लिया है। इतना ही नहीं एटीएस और पुलिस ने हत्यारों के साथ उनकी कार का नंबर भी ट्रेस कर लिया है। हत्यारे काली फिल्म चढ़ी सफेद रंग की बलेनो कार से आए थे। बता दें कि हिंदूवादी नेता की दो फरवरी को मॉनिंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस तरह मिली सफलता
सीसीटीवी में दिखे हत्यारों के रूट खंगालने पर पुलिस को ये फुटेज भी मिल गई है। जिसके बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें से दो का हुलिया भी सीसी फुटेज से काफी मैच कर रहा है। उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा मुंबई से एक शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो वारदात के बाद मुंबई भाग गया था। 

Latest Videos

सीसीटीवी में इशारा करते देखी गई पत्नी
जिन 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, उनमें से एक फुटेज में रणजीत की एक पत्नी घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मौजूद रहकर ग्लोब पार्क की तरफ इशारा करते दिखाई दे रही है। फुटेज की टाइमिंग से स्पष्ट है कि जिस वक्त पर पत्नी इशारा कर रही है, उससे थोड़ी देर पहले ही आदित्य के साथ रणजीत, मॉनिंग वॉक करते ग्लोब पार्क की तरफ निकले थे। 

हिंदूवादी नेता ने की थी तीन शादियां
उन्होंने तीन शादियां की थी। एक शादी साइकिल यात्रा दल में उनके साथ रही कालिंदी शर्मा से रचाई थी। इससे पहले उनकी शादी परिवार के लोगों ने कराई थी। हालांकि बाद में उस पत्नी से विवाद हो गया और वह उनसे अलग हो गई। करीब दो साल पहले एक अधिकारी की बेटी से तीसरी शादी की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts