कानपुर में हुई हिंसा के बाद एक बार फिर जुमे की नमाज में पथराव जैसी घटनाएं सामने आई। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद अब तक 300 के पार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रशासन की ओर से जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में तेजी से उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बीते सप्ताह में हुई हिंसा में शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद बड़ा रूप ले लिया। राज्य के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के हजहत मोहम्मद के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध के नाम पर उपद्रव में तेजी से गिरफ्तारी हो रही है। अब तक 300 के पार उपद्रवियों का आंकड़ा पहुंच गया है। कुल 325 लोग गिरफ्तार कर लिए गए है। वहीं 13 जिलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। फिरोजाबाद 16, अम्बेडकर नगर 41, मुरादाबाद 35, सहारनपुर 80, प्रयागराज 92, हाथरस 51, अलीगढ़ 6, जालौन में 4 लोग की गिरफ्तारी हुई है। वहीं लखीमपुर खीरी समेत इन जिलों में 13 पंजीकृत एफआईआर की संख्या है।
साजिशकर्ताओं ने युवाओं को बनाया है ढाल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने सहारनपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर में सामाजिक शांति-सौहार्द का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। बीते तीन जून को कानपुर में भी ऐसी ही कोशिश की गई थी। तब भी सतर्कता के निर्देश दिए गए थे, जिससे ज्यादातर जिलों में शांति बनी रहे। यह शांति व्यवस्था स्थाई रहे इसके लिए सावधानी बरतनी होगी। राज्य में किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं देंगे। सीएम योगी ने आगे कहा कि दुखद है कि साजिशकर्ताओं ने युवाओं को ढाल बनाया है।
अभियुक्तों की पहचान कर जल्द शुरू करें गिरफ्तारी
कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि साजिशकर्ताओं व अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाए। रासुका अथवा गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाए। अगर किसी अपराधी की दोबारा किसी अराजक घटना में संलिप्तता पाई जाए तो चार्जशीट में इसका उल्लेख जरूर करें। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश जिलों के अफसरों को दिए गए हैं। हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिलों में प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए लेकिन उसके बाद भी राज्य के आधा दर्जन से अधिक जिलों में पथराव, आगजनी जैसी घटनाएं सामने आईं, जिसमें पुलिस अफसर भी घायल हुए। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुईं हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इटावा: पति-पत्नी का रिशता हुआ शर्मसार, ममेरे भाई के इश्क में पागल महिला ने उठा लिया बड़ा कदम
बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की पत्नी बाद बहन-बहनोई पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपति हुई कुर्क
फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम
प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, दिया जा चुका है नोटिस
मेरठ में डॉल्फिन पार्क बनाने पर सीएम योगी ने मांगा एक्शन प्लान, वन विभाग की ओर से कवायद हुई तेज
बिजली घरों में कोयले का गंभीर संकट, बरसात के मौसम में प्रदेश में आ सकती है ऐसी नौबत