
लखनऊ: बीते दिनों कोरोना महामारी से हालात सुधरने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण बढ़ रहा है। तीन महीने बाद शनिवार को कोरोना से संक्रमित 33 नए मरीज मिले। इससे पहले इतने रोगी 14 सितंबर को मिले थे। सबसे ज्यादा 13 रोगी लखनऊ में मिले हैं। मुजफ्फरनगर में चार, गौतमबुद्ध नगर व वाराणसी तीन-तीन, प्रयागराज व रायबरेली में दो-दो और सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, कानपुर, जालौन व बागपत में एक-एक रोगी मिला है। वहीं आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस बढ़कर 189 हो गए हैं। सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए यूपी का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
फिलहाल दूसरे राज्यों व विदेश से आ रहे जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। स्कूल व कालेजों में फोकस टेस्टिंग और बढ़ा दी गई है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1.89 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक करीब 9.05 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। प्रदेश में अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से अब तक 16.87 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है और पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है।
जानिए, बीते दिनों के कोरोना आंकड़े
तारीख : सक्रिय केस
18 दिसंबर : 189
17 दिसंबर : 164
16 दिसंबर : 157
15 दिसंबर : 153
14 दिसंबर : 151
43 सैंपल की ओमिक्रोन जांच रिपोर्ट का इंतजार : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित दो मरीज बीते शुक्रवार को मिले थे। कुल 89 सैंपल अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें से 46 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 43 सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। राज्य सर्विलांस आफिसर डा. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।