गुडलक हत्याकांड को लेकर परिजनों ने थाने में पहुंचकर किया जमकर हंगामा, धरना दे रहे लोगों ने उठाया बड़ा कदम

गुडलक मर्डर केस में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजन को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। परिजनों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। साथ ही थाने के सामने ही आत्मदाह करने का भी प्रयास किया।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ के अतरौलिया थाने में बीते रविवार को गुडलक सिंह नामक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। इस हत्या के मामले को लेकर परिजनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया क्योंकि पुलिस की ओर से छह दिनों बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजन बेहद नाराज थे। इसी वजह से थाने में पहुंचकर परिवार ने बच्चों के साथ थाने में धरना दिया। इतना ही नहीं थाने के सामने परिवार के लोगों ने आत्मदाह का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रोककर हिरासत में ले लिया है।

मृतक के पिता की तहरीर पर दर्ज एफआईआर
शहर के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी युवक सिद्धार्थ उर्फ गुडलक की बीत रविवार देर रात घर के पास ही किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक गुडलक की हत्या के पीछे का कारण पूर्व में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी को बताई जा रही है। इस वारदात के बाद से गांव में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। मृतक के पिता अनिल सिंह की तहरीर पर अतरौलिया पुलिस ने पांच नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Latest Videos

तहरीर में नामजद लोगों में ये शामिल
पुलिस को दी गई तहरीर में पांच नामजद लोगों में पवन सिंह, सत्येंद्र सिंह, विजय विक्रम सिंह, अंकुश राजभर व शुभम राजभर शामिल हैं। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया था लेकिन आगे कोई सफलता नहीं मिल सकी। वारदात को 6 दिन हो गए हैं और अभी तक एक भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से परिजनों में आक्रोश है जिसके चलते वे प्रदर्शन पर उतर आए हैं। थाने में जाकर परिजनों ने धरना देने का कदम उठाया।

मृतक की बहन ने खुद पर डाला डीजल
थाने में प्रदर्शन के दौरान मृतक गुडलक की बहन ने खुद के ऊपर डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मृतक गुडलक के परिजनों ने थाने पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें आश्वसन दिया गया है कि वह बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

प्रदर्शन के दौरान हुई थी ये वारदात
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और पहले थाने के सामने धरना दिया लेकिन बाद में अचानक एक सदस्य ने खुद पर डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक कर सभी को हिरासत में ले लिया है। मृतक के परिजनों को आश्वसन भी दिया है कि आगे की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी जिसके बाद से मामला कुछ पहले से शांत हुआ है। गुडलक मर्डर केस में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजन को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। 

बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़

बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?