
सोनभद्र (Uttar Pradesh). यूपी के सोनभद्र में सोमवार देर रात रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। देर रात उनकी मौत हो गई। घटना के विरोध में मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष के समर्थकों ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जाम लगा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सोमवार रात अपने घर में बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। एक गोली बबलू के सीने में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और उन्हें रेणुकूट के हिंडाल्को अस्पताल ले गए। जहां से वाराणसी रेफर के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने पांच नामजद और 2 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। जिसमें पूर्व रेणुकूट चेयरमैन अनिल सिंह, जमुना सिंह, राकेश सिंह, बृजेश सिंह, राकेश मौर्या सहित 2 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। इलाके में तनाव की स्थिति देखते हुए रेणुकूट मे पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।