
अनुज तिवारी
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कैंसर के इलाज के लिए एक बेहतर रिसर्च किया गया है। यह रिसर्च बीएचयू के जूलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार, प्रदीप कुमार जैसवारा और उनकी रिसर्च टीम ने नीम की पत्ती और फूल में पाए जाने वाले निंबोलाइड्स को कैंसर ग्रस्त चूहों में इंजेक्ट किया, तो एक महीने बाद काफी सुखद रिजल्ट देखने को मिले। एशियानेट न्यूज हिंदी की टीम से उन्होंने बातचीत में बताया कि जिन चूहों में निंबोलाइड्स थे वे 40 दिन तक मरे ही नहीं। वहीं जो चूहे बिना निंबोलाइड्स और कीमोथेरेपी ले रहे थे, उनकी मौत 20-25 दिन के अंदर हो जाती है। वहीं, दूसरी खास बात यह कि निंबोलाइड्स वाले चूहे पर इस दवा का कोई साइडइफेक्ट नहीं और न ही इम्युनिटी कम हुई। जबकि नॉर्मल चूहे की कीमो से किडनी और दूसरे अंग भी प्रभावित होते जा रहे थे।
कैंसर सेल्स कोशिकाएं को बढ़ाने में देती एनर्जी
डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि निंबोलाइड्स आपके ब्लड में पाए जाने वाले फाइटर सेल्स को मरने नहीं देता। यह केवल कैंसर सेल्स को टारगेट करके खत्म करता है। यानी कि भोजन करने के बाद जो ग्लूकोज शरीर कोशिकाओं को मिलता है। उसमें कैंसर से संक्रमित कोशिकाएं भी अपनी संख्या बढ़ाने के लिए काफी एनर्जी ले लेती हैं। ऐसे में निंबोलाइड्स में यह देखा गया कि यह ग्लूकोज को पहुंचाने वाले ग्लाइकोलाइसिस पाथ-वे (मार्ग) (जिस पर कैंसर सेल पूरी तरह से निर्भर होता है) उसी को ब्लॉक कर देता है।
निंबोलाइड्स दिया तो उनके ब्लड पैरामीटर सेल थे ठीक
इससे कैंसर सेल्स को ऊर्जा मिलनी बंद हो जाती है। डॉ. कुमार ने कहा कि हमने रिसर्च के दौरान इन विट्रो रिसर्च (बॉडी के बाहर रिसर्च) में देखा कि ब्लड में मिलने वाले फाइटर सेल T Cell, मोनोसाइट्स और नेचुरल किलर सेल्स कैंसर के संक्रमण को खत्म करने में तेजी से काम कर रहीं थीं। जबकि कैंसर में होता यह है कि ये फाइटर सेल ही क्षीण हो जाती हैं। लैब में कैंसर ग्रस्त चूहों में देखा गया कि जिन्हें निंबोलाइड्स दिया गया था उनके ब्लड पैरामीटर सेल ठीक थे। बीएचयू के प्रवक्ता राजेश सिंह के मुताबिक, इस अध्ययन के नए निष्कर्ष एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल 'एनवायरनमेंटल टॉक्सिकोलॉजी' में दो भागों में प्रकाशित हुए हैं।
प्रयागराज में दिनदहाड़े बदमाश ने युवक को मारी गोली, पेट्रोल पंप पर हुई थी कहासुनी
गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में आरोपी मुर्तजा की बढ़ाई गई रिमांड, सामने आई अहम जानकारियां
अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।