सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, अहम बैठक में होगा फैसला

यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का कद पार्टी में बढ़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसको लेकर एक अहम बैठक भी होनी है। इसके लिए ही सीएम योगी को दिल्ली बुलाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2022 9:17 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी हाईकमान सीएम योगी आदित्यनाथ का कद पार्टी में और भी अधिक बढ़ा सकती है। सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर बनाए जा सकते हैं। जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करने वाले है। इस बीच सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर भी जा रहे हैं। हालांकि अभी इसको लेकर पार्टी की ओर से साफ नहीं किया गया है कि बैठक किस विषय को लेकर आयोजित हो रही है। 

पार्टी के कई बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात
जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वह दिल्ली में पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। ज्ञात हो कि भाजपा के संसदीय बोर्ड में कुल 11 सदस्य हैं। हालांकि इस समय इसमें महज 7 सदस्य ही हैं। सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, के निधन के बाद इसमें किसी भी नए सदस्य को एंट्री नहीं मिली है। वहीं थावरचंद्र गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद और वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी किसी नए सदस्य को बोर्ड में नहीं शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि इस बार 4 नए सदस्यों को संसदीय बोर्ड में जगह मिल सकती है। 

पार्टी में काफी मायने रखता है संसदीय  बोर्ड 
भाजपा के संसदीय बोर्ड में शामिल होना बड़ा पद है। संसदीय बोर्ड पार्टी के भीतर बड़े मायने रखता है। संसदीय बोर्ड के द्वारा ही तय किया जाता है कि भाजपा किस राज्य के लिए क्या रणनीति बनाएगी। मौजूदा समय में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीएल संतोष भी संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं। 

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Share this article
click me!